अरवल । सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती समारोह जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल (कर्पूरी सभागार) में जदयू जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया,सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का सूत्रधार माने जाते हैं, उनके जन्मदिन पर हम सब शत-शत नमन करता हूं।
सरदार वल्लभभाई पटेल 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया,उन्हें अखंड भारत का निर्माता भी कहा जाता है, उन्होंने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, सरदार वल्लभभाई पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक रहे,उन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया, भारत के अलावा अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था।
जिसका अर्थ (प्रमुख) उन्हें भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया,इसलिए भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पूरे भारत के 140 करोड़ देशवासियों के तरफ से उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा पार्टी के उपाध्यक्ष टूटू शर्मा सुजीत कुशवाहा लालबाबू यादव शहाबुद्दीन सिद्दीकी नरेंद्र कुमार शर्मा अमरेश कुशवाहा श्री भगवान वर्मा सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।