अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण कुमार उर्फ लकी के बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,सहपाठी तथा शुभचिंतकों ने कैंडिल जलाकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी।
इस कार्यक्रम का आयोजन सुधांशु कुमार ने किया। इस मौके पर कैंडिल सभा का संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव ने कहा कि मृतक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है वह लड़का बहुत संघर्षशील था और पढ़ने में बहुत तेज था उसके विचार से सभी साथी प्रभावित थे इसीलिए सैकड़ों की संख्या में युवा महिला एवं बुजुर्ग इस श्रदांजलि में उपस्थित हुए हैं।
इस मौके पर मखदुमपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह ने उक्त युवक के ब्याख्यान देते हुए रो पड़े और उक्त युवक के बारे में कहा कि जितनी प्रशंशा की जाए वह कम होगा मेरे पास शब्द नहीं है कितना अच्छा लड़का था उसके जाने से समाज को क्षति पहुँची है।
इस मौके पर कुर्था जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार,कांग्रेस नेता हारून राशिद,सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उनके मित्र,गांव की पुरूष एवं महिलाएं तथा शुभचिंतक उपस्थित थे।