अरवल । जिला कार्यालय में कॉमरेड रामनरेश राम की13 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई।जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, कॉo रविंद्र यादव, त्रिभुवन शर्मा,रामकुमार वर्मा, सुएब आलम,बीरबल सिंह,बादशाह प्रसाद,रामजी यादव एवं पार्टी नेता ने कॉमरेड रामनरेश राम के तैलचित्र पर एक मिनट की मौन रखकर माल्यार्पण किए।
जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव ने कहा कि रामनरेश राम सामाजिक बदलाव की लड़ाई भोजपुर एवं मगध क्षेत्र में लड़े और पार्टी की ऊंचाई तक पहुंचाने का काम किया। जब 90 के दशक में भारत की राजनीति में तीन काम हुए जो भारत को आज सबसे निचले पायदान पर ले जाने की पुरी तरह से जाल फैला दिया वो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, न्यू इकोनॉमिक्स, मंडल आयोग गठित है। यह तीनों के जरिए भाजपा भारत की लोकतंत्र को समाप्त करने में तुली है।
बाबरी विध्वंस के बाद भाजपा दो समुदायों के बीच में दंगा फसाद कराके अपना सत्ता चलना चाह रहा है वही पूंजी पत्तियों के हवाले पूरी सरकारी संपत्ति करने में लगा है लेकिन वह भी पूंजीपति उनके प्रिय मित्र अडानी अंबानी हवाले करते जा रहा है और छोटी-छोटी जातियों को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हैं।
लेकिन देश की जनता इनकी कारनामों को जान चुकी है और 24 में इनको सत्ता से बेदखल करके देश की नई ऊर्जा तक इंडिया गठबंधन पहुंचने का काम करेगा । आप लोगों को भाजपा को सबक सिखा कर और सत्ता से बेदखल करना होगा नहीं तो देश में कुछ नहीं बचेगा।
विश्व पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मानवाधिकार पूंजीवादी देश इसे समाप्त करने में लगा है।इजरायल द्वारा गांजा पर बमबारी किए जा रहा है 20वीं शताब्दी में दुनिया मानवाधिकार कानून बनाकर जो देश मानवाधिकार का उल्लंघन करेगा उसे पर पूरे विश्व का प्रतिबंध लगेगा लेकिन अब सभी नियम को तक पर रख दिया जा रहा है।