Bakwas News

नदी में डूब कर जान देने आई वृद्धा को बचाया, पुलिस को सुपुर्द किया

अरवल। विजयदशमी के दिन सुबह किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास एक वृद्ध महिला पारिवारिक कलह से ऊपर जान देने की नीयत से नदी में एकाएक छलांग लगा दी नदी घाट के पास किंजर निवासी मोहम्मद छोटू साई पिता सुमेर साई बंसी के माध्यम से मछली मार रहा था उसकी नजर उक्त वृद्ध पर पड़ी तो वह नदी से उसे निकाला वृद्धा का सारा कपड़ा शौल भींग गया था ।

 

वृद्धा बोली की हमें आप लोग क्यों बचा रहे हैं मेरी पुतोहु खाना नहीं देती है गाली गलौज करती है इसलिए मैं मरना चाहती हूं इस वक्त अपने धान के खेत का मुआयना कर समाजसेवी सुशील सिंह आ रहे थे उन्हें छोटू साई ने सारा बात बताया तब समाजसेवी सह पत्रकार ने पहले 112 को डायल किया फोन नहीं लगा तो किंजर पुलिस थाना को फोन किया फिर थानेदार ने कहा कि थाने की गाड़ी छापेमारी में गई है आप लोग उक्त महिला को थाना पर पहुंचा दें।

 

फिर उक्त महिला को पत्रकार ने अपने बाइक पर बैठाकर किंजर थाना पहुंचकर पुलिस अभीरक्षा में सौंप दिया ।

 

उक्त महिला पारस विगहा थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना ग्राम की रहने वाली है उसका उम्र लगभग 65 वर्ष है आए दिन इस तरह की घटना किंजर पुनपुन नदी पुल से पक्का सिटी घाट तक देखने को मिल रही है पन्द्रह बीस दिन पूर्व भी एक महिला पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी तो लोगों ने उसे डायल 112 पुलिस को सुपुर्द किया था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment