अरवल। विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण श्री राम जानकी रथ यात्रा जब अरवल जिले के बॉर्डर पर किंजर पहुंची तो जिले के प्रशासन की महकमें इनकी रक्षा में सड़क पर उतर गए केवल रथ की अलावे एक भी अन्य गाड़ियां नहीं दिखाई दे रही थी।
इसकी रक्षा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजिव रंजन , एडीएम के अलावे दंडाधिकारी तैनात किए गए थे ।
जिसकी एस्कॉर्ट में किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम,जब यह रथ करपी पहुंचा तो भव्य स्वागत पूर्व जिला पार्षद आनन्द कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्थानिये लोगो के द्वारा किया गया ।
रथ पर सवार थे बजरंग दल के बिहार प्रान्त रक्षा प्रमुख विकास कुमार, कैमूर के जिला मंत्री रामायण जी, अरवल के जिला मंत्री पंचम खत्री, मंडल संयोजक ग्रीधारी शर्मा। स्वागत करता में भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पासवान, मण्डल महामंत्री रमेश पाण्डे, गुडडू शर्मा, छोटू कुमार , बेंकटेश शर्मा, शशि खत्री, गोरख मिस्त्री यह रथ करपी से शहर तेलपा क्षेत्र में जाने लगे तो शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जब तक मेहंदिया थाने किस क्षेत्र में नहीं पहुंची तब तक वही मेहंदिया के बॉर्डर पर पहुंचते हैं।
मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने अपना कमान संभाल लिया और वह कमान कलर के क्षेत्र में भी पहुंचे तो कलेर थाना प्रभारी फूलचंद यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे यह राथ उसरी बाजार, मेहंदिया से कलेर सभा कीया गया वही पटना में भव्य प्रदर्शन करने के लिए रविवार को पहुंचने थी इसके पूर्व अरवल में ही रात्रि विश्राम करने की विधि व्यवस्था बनाई गई है l