अरवल। न्यायालय के आदेशानुसार परासी थाना क्षेत्र के सकरी खुर्द गांव में फरार अभियुक्त के घर गुरुवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई। परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल सकरी गांव पहुंचकर अभियुक्त के घर का सामान ट्रैक्टर पर लोड कर थाना ले गई।
इस संबंध में बताया जा रहा है की परासी थाना कांड संख्या 84/22 एवं 27/22 के अंतर्गत उत्पाद अधिनियम 2018 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त संतोष शर्मा पिता महेंद्र शर्मा के घर पुलिस द्वारा बीते दिन विधिवत्त ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाए गया था।इसके बावजूद अभी तक अभियुक्त कई महीनो से फरार चल रहा है। उस पर परासी थाना में शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।इश्तिहार चिपकाने के बाद भी वह न्यायालय में नहीं उपस्थित हो पाया जिसके कारण उनके घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।