बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव के तालाब में आयोजित सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के प्रथम बैंच का बुधवार को समापन किया गया।
प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिया गया। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिता कराई गई।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सीओ आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि प्रथम बैच में 30-30 बच्चों के बैच को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर समारोह आयोजित कर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र और प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर राजस्व पदाधिकारी कुमारी पल्लवी, मुखिया आभा देवी, मिक्की राज मेहता, संजय सिंह कर्मयोगी, डब्लू पासवान, अरबिंद पासवान, पंचायत सेवक, प्रशिक्षक, प्रशिक्षु और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।