बड्डी ओपी 12 जुलाई 2023 को राजेश कुमार, पे० – वाशिष्ट राम, सा०-डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला-रोहतास के साथ गाली-ग्लौज / मारपीट एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर शिवसागर (बड्डी ओपी) थाना में एस०टी० एक्ट दर्ज किया गया हैं।
कांड में शामिल अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर (बड्डी ओ०पी०) थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी बड्डी ओपी क्षेत्र के डंडवाडीह बाजार में छिपा हुआ है।
जहाँ सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त बलि बिन्द, पे० – बिक्षा बिन्द, सा०—डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है।
इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उक्त अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।