अरवल जिला में उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक का 6 माह से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है अतिथि शिक्षक अपने वेतन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय का चक्कर काटते हैं लेकिन ना तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और ना तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए तत्पर है अतिथि शिक्षक का वेतन जनवरी 2023 फरवरी 2023 (वित्तीय वर्ष 2022-2023) वर्तमान वित्तीय वर्ष जून 2023 से आज तक अतिथि शिक्षक का वेतन लंबित रखा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी पर प्रश्न खड़ा होता है क्या अतिथि शिक्षकों को वेतन की जरूरत नहीं है विभाग का उदासीन रवैया सिर्फ अतिथि शिक्षक के साथ ही ऐसा क्यों उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा वेतन नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक तंगी से परेशान है ना तो समय पर बच्चों का फीस दे रहे हैं और नहीं अपने परिवार का सही ढंग से इलाज कर रहे हैं।
सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा यदि अतिथि शिक्षक को समय से वेतन नहीं मिलेगा तो हम सभी शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे अतिथि शिक्षक के साथ हमेशा विभाग सौतेला व्यवहार क्यों करती है यह हम सभी शिक्षकों को समझ में नहीं आता है अतिथि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं लेकिन उन्हें समय पर वेतन ही नहीं दिया जाता है अतिथि शिक्षक का सिस्ट मंडल बहुत जल्दी वेतन संबंधी मामला पर माध्यमिक निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे और वेतन के लिए गुहार लगाएंगे।
जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा हिंदू का महान पर्व दशहरा नजदीक में है अगर दशहरा के समय में भी वेतन नहीं मिलेगा तो अतिथि शिक्षक का दुर्भाग्य माना जाएगा अब तो आने वाला समय ही बताएगा अतिथि शिक्षक को वेतन दुर्गा पूजा पूर्व मिल जाता है तो उसे सोने पर सुहागा माना जाएगा