कलेर :(अरवल)।मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को परासी थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इस मामले में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि परशुरामपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर मारपीट करने लगा । जिसको लेकर मुन्ना चौधरी पिता शंकर चौधरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जो बहुत दिनों से फरार चल रहा था।
पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है | थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी कानून को उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।