Bakwas News

घुसियां कला में युवक की बेरहमी से पीट कर की हत्या

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

थाना क्षेत्र के घुसियां कला गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने लाठी, डंडा और रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना देर रात की है। युवक को घायल अवस्था मे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुसियां कला निवासी व शिक्षक वकील अहमद के पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को अपराधियों ने लाठी डंडा तथा रॉड से मारपीट कर जख्मी कर गांव की सड़क पर फेंक दिया था । जिसे उसके परिजनों ने जख्मी हालत में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया । इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के घंटों बाद भी घटना के कारण का खुलासा नहीं होने से अलग अलग चर्चा है।

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। बुधवार की शाम चार बजे तक कोई आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment