Bakwas News

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से किया सभी को हैरान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रख्यात नेता और पूर्व प्रत्याशी दिनारा विधानसभा राजेन्द्र सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।

 

इस अवसर राजेन्द्र सिंह के साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता बिंदु सिंह, द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटीएन अमितेश्वर आनंद एवं रिबेल स्पोकन इंग्लिश के संचालक आलोक कुमार ने मंच साझा किया। अपने संबोधन में राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों के कौशल की खूब सराहना की। उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया।

 

कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालकों के अंदर वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वैसे तो सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया था फिर भी कुछ प्रोजेक्ट को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान की प्राप्ति हुई। “एवोल्यूशन ऑफ ह्यूमन बिनग्स” प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।खुशी, कशिश, अंजलि, सलोनी सोनाक्षी संजना इत्यादि छात्राओं ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया। “ओरिजिन ऑफ अर्थ” जो कि कृष पांडेय और उनके ग्रुप द्वारा तैयार किया गया था। उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सुहानी वर्मा और टीम के द्वारा बनाए गए टेलिस्कोप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा कुछ और प्रोजेक्ट ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। संजीव रंजन के इलेक्ट्रिक मॉल रमेश कुमार के वायरलेस इलेक्ट्रिक लाइट सिस्टम शिवांगी और प्रियांशी के सोलर सिस्टम, शिवानी कुमारी के वाशिंग मशीन प्रियांशु राज के ड्रिप इरीगेशन सिस्टम आएशा सिंह एंड सना फातिमा के ह्यूमन बॉडी मॉडल तथा आयुषी राज और अनमोल कुमार द्वारा बनाई गई भगवान गणेश जी की तस्वीर ने खूब तालियां बटोरी।

 

विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज जो बच्चे अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। इन्हीं में से कोई भविष्य में महान आइंस्टीन या अब्दुल कलाम बनेगा। छात्रों के अंदर वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। आशा है आज के कार्यक्रम से छात्र लाभान्वित होंगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment