Bakwas News

गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार की लूट, प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, 1 महीने के अंदर गैस एजेंसी कर्मी से तीसरी लूट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

कछवां थाना क्षेत्र के बेलाड़ी मोड़ से आगे जिराती नाला के समीप शनिवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार लूट लिए । पुलिस इस मामले को दबाने का दो दिनों से प्रयास करती रही तथा एजेंसी कर्मी को मामले का उद्भेदन और अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही ।

 

गौरतलब हो कि क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मी से लूट की 1 महीने के अंदर यह तीसरी घटना है । जानकारी के अनुसार काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन का कर्मी राजू कुमार और चालक प्रिंस कुमार गैस रिफिल बेचकर तथा तगादा का कुछ पैसा लेकर वापस लौट रहे थे । घटनास्थल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने एजेंसी कर्मी से हथियार का भय दिखा लगभग 87 हजार 400 रुपए लूट लिए । विदित हो कि उक्त घटना क्षेत्र के आसपास की हैं ।

 

कुछ दिनों पूर्व गोराड़ी स्थित गैस एजेंसी के कर्मी से ₹31 हजार की लूट अपराधियों ने की थी तथा भोजपुर जिला के तरारी स्थित एजेंसी कर्मी से भी एक पखवाड़े के अंदर घटना स्थल के इर्द-गर्द रुपए लूट लिए गए थे । काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन गैस एजेंसी के संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत अविलंब पुलिस को सूचना दी गई , लेकिन पुलिस दो दिनों तक अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही , जबकि हकीकत में कामयाबी का नतीजा बिल्कुल शून्य रहा । इस संबंध में पूछे जाने पर कछवां थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की , उन्होंने कहा कि मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा । एजेंसी कर्मी द्वारा बताए गए घटना के विस्तृत विवरण के आधार पर ग्रामीणों का कथन है कि सभी घटना में एक ही बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी सवार होकर आ रहे हैं और घटना को अंजाम दे आराम से फरार हो जा रहे हैं ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment