रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दो मामले का किया निष्पादन, परिवादियों में दिखी खुशी की लहर। मिली जानकारी के अनुसार परिवादी आलमगीर अंसारी ग्राम-पोस्ट अमियावर प्रखंड नासरीगंज ने हर घर नल जल योजना में विगत 3 वर्षों से अनुरक्षक का महीना का भुगतान नहीं होने के संबंध में परिवाद दायर किया था। जिसके लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद परिवादी को पैसा नहीं मिला। उनके परिवाद को जांच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी नासरीगंज को सूचना समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
लोक प्राधिकार द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया कि नियमानुसार राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस आदेश से परिवादी पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे। वहीं दूसरी तरफ परिवादी मीरा देवी पति दिलीप राय प्रखंड दिनारा क्षेत्र अंतर्गत करहंसी ने नए राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए परिवाद दायर किया था। लोक प्राधिकार से आवेदन की कंडिका 10 के सभी बिंदुओं पर जांच कराया गया। लोक प्राधिकार ने पात्र लाभुक की श्रेणी में अनुशंसा करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज को नए राशन कार्ड निर्गत करने की सूचना दी गई। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा परिवादी को राशन कार्ड की प्रति हस्तगत कराया गया। उक्त दोनों परिवादियों ने आभार प्रकट करते हुए बिहार सरकार के प्रयासों की प्रशंसा किया। साथ ही साथ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी दोनों परिवादियों ने आभार प्रकट किया।