Bakwas News

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया 924453 का रुपये जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

प्रखंड बिक्रमगंज अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के नेतृत्व में गठित जांच दल विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के बिक्रमगंज प्रशाखा के खैराभूधर, कुसुम्हरा, अमौना, सेमरा और इसरपुरा में छापेमारी कर 8 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी लोगों पर बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। विभाग द्वारा इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

 

गौरतलब हो कि बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र की राशि बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट रही है परंतु कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे, इसी बीच बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाने को लेकर ग्राम-खैराभूधर के भीम राम पर 82243, दीनानाथ तिवारी पर 121802, ग्राम-कुसुमहरा के रविन्द्र चौधरी पर 93383, ग्राम-अमौना के भीम सिंह पर 30869, ग्राम-इसरपुरा के अर्जुन सिंह पर 33070 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। वहीं बिना कोई विद्युत संबंध लिए अवैध रूप से मील चलाने को लेकर ग्राम-सेमरा के रमेश पांडेय पर 514930 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। साथ ही साथ ग्राम-इशरपुरा के श्याम बिहारी सिंह पर 14006, तथा दीनानाथ सिंह पर 34150 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है।

 

सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर ने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार ने कहा कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment