रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास शुक्रवार को आत्मा सेवा संस्थान पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को आगजनी की घटना से सुरक्षा की जानकारी दी। गया। इस मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद्र राम ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय के निर्देशानुसार बिक्रमगंज अनुमंडल में आगजनी से होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई है।
श्री राम ने बताया कि सूबे में आगजनी से होने वाले घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में आत्मा सेवा संस्थान पटना टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सुरक्षा की बातों को बताया जाएगा।
मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन दल के विकास कुमार, मुन्ना कुमार, महेंद्र तिवारी एवं आत्मा टीम की ओर से कलाकार आशुतोष सिंह, पवन कुमार, कुंदन कुमार, अमृता कुमारी, छोटी कुमारी, सुनिल कुमार उपस्थित थे ।