Bakwas News

आत्मा सेवा संस्थान के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगजनी से सुरक्षा की दी जानकारी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के पास शुक्रवार को आत्मा सेवा संस्थान पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को आगजनी की घटना से सुरक्षा की जानकारी दी। गया। इस मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद्र राम ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय के निर्देशानुसार बिक्रमगंज अनुमंडल में आगजनी से होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई है।

 

श्री राम ने बताया कि सूबे में आगजनी से होने वाले घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में आत्मा सेवा संस्थान पटना टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए सुरक्षा की बातों को बताया जाएगा।

 

मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन दल के विकास कुमार, मुन्ना कुमार, महेंद्र तिवारी एवं आत्मा टीम की ओर से कलाकार आशुतोष सिंह, पवन कुमार, कुंदन कुमार, अमृता कुमारी, छोटी कुमारी, सुनिल कुमार उपस्थित थे ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment