कहा जाता है कि बिहार भारत के उन राज्य में से एक है, जिसको प्रकृति ने गोद लिया है। बिहार में पिकनिक स्पाॅट के लिए जगह की कमी नहीं है। विभिन्न गांवों के ग्रामीण ज़्यादातर नदी किनारे, जलाशय के किनारे, डैम किनारे पिकनिक मनाते देखे गए। नव वर्ष के अवसर पर युवा वर्गो ने प्रकृति के सौंदर्य नजारा पर एक से बढ़कर एक सेल्फी लेते दिखाई दिया। कोई पत्थर के चट्टानों पर, कोई नदी के कल-कल बहते पानी पर तो कोई नदी के रेत पर, कोई सरसों फूल के खेत पर सेल्फी लेते दिखाई दिया।
