Bakwas News

प्रधानाचार्य पर चाकू से जानलेवा हमला

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अवराई खुर्द स्थित एक इंटर कालेज पर विश्राम कर रहे प्रधानाचार्य पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गभीर रूप से जख्मी हो गए । उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सीयर ले जाया गया। मामले में पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पब्बर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ यादव निवासी अवराई खुर्द इंटर कालेज पर विश्राम कर रहे थे। इसी बिच एक युवक गेट फाद कर अंदर चला गया और प्रधानाचार्य के कमरे में जाकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य उससे भीड़ गए और किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके प्रधानाचार्य ने हल्ला किया तो काफी लोग पहुंचे। पुलिस ने सीएचसी सीयर पर प्रधानाचार्य का इलाज कराया और शुक्रवार को नगरा पीएचसी पर मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी इरशाद पुत्र निशार निवासी बरौली थाना भीमपुरा पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment