बलिपा। बेल्थरा रोड मार्ग पर पड़री गांव के मोड के समीप रफ्तार दो वाहनो की टक्कर में साईकिल सवार फेरीवाला गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे पीएचसी नगरा ले गये, जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। वहीं, साईकिल सहित दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे। दोनों चालक फरार हो गये।
ट्रैक्टर नगरा बाजार के तरफ से जा रहा था। वहीं, बेल्थरा रोड के तरफ से पीकप आ रही थी। तेज रफ्तार दोनों वाहन अनियन्त्रित होकर आमने सामने टकरा गये। हादसे में पिकप सड़क पर ही पलट गया, जिसमें फेरी कर घर जा रहे थाना क्षेत्र के चचयां निवासी भूलन (53) पुत्र छोटक पवरिया दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया