Bakwas News

ओम जी पीजी कालेज गौरा में छह कालेजों के 810 छात्र-छात्राओं को दिये गए स्मार्टफोन

  • आज के युग में बिना तकनीकी ज्ञान जीवन यापन असंभव : आर्यका अखौरीगा
गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण के तहत जनपद के महाविद्यालयों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक संस्थानों आदि में वितरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा संचालित ओम जी पीजी कालेज गौरा, जखनियां में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में छह कालेजों के छात्र-छात्राओं में कुल 810 स्मार्टफोन वितरित किया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग मे बिना तकनीकी ज्ञान के मानव का जीवन यापन करना कठिन है। जबसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस हमारे जीवन में आया है तब से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है। गुगल, यू-ट्यूब, ट्यूटर के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां सहजतापूर्वक एकत्रित कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। जिलाधिकारी ने इस डिवाइस का कभी दुरूपयोग नहीं करने का आह्वान करते हुए साइबर क्राइम से सजग रहने की सलाह दी। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित छात्राओं से इसका सदुपयोग करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी तकनीकी रूप से सुदृढ होंगे। इस अवसर पर सभी कालेजों के प्रिंसिपल, उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान, बीडीओ यशवंत कुमार, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र उर्फ मसाला सिंह, विपिन कुमार सिंह, अनिल पाण्डेय, अटल सिंह, सर्वानन्द सिंह, ओम सिंह, सरोज मिश्रा, रामराज बनवासी, अवधेश यति, दयाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली, आलोक सहित शिक्षकगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन भाजपा नेता विपिन कुमार सिंह ने किया। अंत में ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment