Bakwas News

मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों के साथ विंडो ट्रेलिंग से रेलखण्ड का किया निरीक्षण

गाजीपुर। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत वाराणसी-औड़िहार- गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इसका मुख्य उद्देश्य संरक्षित रेल परिवहन यानी यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करना रहा। वह अपनी स्पेशल ट्रेन से संबंधित अधिकारियों समेत औड़िहार, तरांव व नन्दगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे। इससे पूर्व सारनाथ, कादीपुर, राजवारी, औड़िहार, तरांव, नन्दगंज व गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, Train examination facility, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल, बुकिंग काउण्टर एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, स्टेशन पैनल, रिले रूम, आईपीएस रूम, अग्निशमन उपकरण, पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, चाभी स्थानान्तरण रजिस्टर, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर छाजन, आरआरसी बेंचेस, विभिन्न स्टालों समेत फूड प्लाजा, प्रतीक्षालयों व यात्री सुख सुविधाओं का हाल जाना।

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान सारनाथ, कादीपुर, राजवारी, औड़िहार, तरांव, नन्दगंज व गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, Train examination facility, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल, बुकिंग काउण्टर एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन भवन,स्टेशन पैनल,रिले रूम,आई पी एस रूम, अग्निशमन उपकरण,पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, चाभी स्थानान्तरण रजिस्टर, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर छाजन एवं आर आर सी बेंचेस, विभिन्न स्टालों समेत फूड प्लाजा,प्रतीक्षालयों तथा यात्री सुख सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय अपनी निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से यूसुपुर एवं शाहबाज कुली स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए बलिया के लिए रवाना हुए।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल, दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला समेत मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। रामाश्रय पाण्डेय अपनी निरीक्षण स्पेशल से अधिकारियों समेत औड़िहार, तरांव एवं नन्दगंज स्टेशनों के निरीक्षण करते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन भवन,स्टेशन पैनल,रिले रूम,आई पी एस रूम, अग्निशमन उपकरण,पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, चाभी स्थानान्तरण रजिस्टर, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर छाजन एवं आर आर सी बेंचेस, विभिन्न स्टालों समेत फूड प्लाजा,प्रतीक्षालयों तथा यात्री सुख सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय अपनी निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से यूसुपुर एवं शाहबाज कुली स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए बलिया के लिए रवाना हुए।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment