Bakwas News

फीस वृद्धि की माँग को लेकर तेरहवे दिन कुलपति आवास के सामने बजे शंख ढ़ोल ड्रम

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे फीस वृद्धि को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के तेरहवे दिन गुरुवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओ ने कुलपति आवास के सामने सड़क पर बैठकर शांखनाद कर ढ़ोल व ड्रम बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी माँग मनवाने के लिए अनूठा प्रयास किया।

आंदोलनकारी छात्र छात्राओं ने कहाँ की हम छात्र अपनी मांगो को लेकर इस ठंड मे सड़को पर बैठे है और विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति को फुर्सत तक नहीं है की हम छात्रों से बात तक कर ले। हम छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति और उनके प्रशासनिक अमले की कुम्भकर्णीय निद्रा से जगाने के लिए वाद्ययंत्रो को बजाए ताकी इससे विश्वविद्यालय प्रशासन की निद्रा टूट सके। आंदोलन कर रहे छात्रों के द्वारा कुलपति आवास के आस पास शंख ढ़ोल मजीरा व ड्रम की आवाज़ गुजती रही वही छात्रों द्वारा कुलपति के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहाँ की जब तक हमारी माँगे पुरी नहीं हो जाती तब तक फीस वृद्धि के खिलाफ हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।

 

विश्वविद्यालय प्रशासन का मौन यह दर्शाता है की ये लोग छात्र हित मे कोई सकरात्मक पहल करना नहीं चाहते है इसलिए छात्रों द्वारा यह आंदोलन धनतेरस व दीपावली जैसे त्योहारो पर जारी रहा और जब तक फीस वृद्धि की माँग को नहीं माना जाता है तब तक जारी रहेगा इसके लिए चाहे कोई कुर्बानी देनी पड़े हम छात्र तैयार है। विरोध प्रदर्शन मे इकाई के मंत्री पुनीत मिश्रा ने कहाँ की विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि पर सफ़ेद झूठ बोल रहा है और अपने क्रूर नीति का परिचय दे रहा है जब छात्र शांतिपूर्वक अपनी बातो को लेकर कुलपति के पास जाते है तो हम छात्रों पर बल का प्रयोग किया जाता है। मालूम हो की पिछले दिनों अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से सत्यनारायण सिँह, मेघा मुखर्जी, अर्पर्णा उमेद, सौरभ राय ,सम्यक जैन, आदित्य तिवारी,अभिजीत सिंह, रौनक़, सुधांशु, आशुतोष शांडिल्य सहित सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राए मौजूद रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment