Bakwas News

तरारी प्रखंड के गाजोडीह और विष्णुपुरा में नाटक का किया गया आयोजन 

तरारी। प्रखंड क्षेत्र के इमादपुर पंचायत के विष्णुपुरा गांव मे बुधवार को गोबर्धन पूजा कमिटी के द्वारा भोजपुरी नाटक दहेज के दरिंदे नाटक का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन इमादपुर पंचायत के मुखिया इमादपुर इंदु देवी ने फीता काट किया । उन्होने कहा कि गोवर्धन पूजा तभी संभव है जब स्वच्छता के प्रति पूरा समाज जागरूक होगा। हमे अपनी घर के सफाई के साथ – साथ अपने आस – पास को भी साफ रखना पड़ेगा तभी पूजा सफल होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से समाजिक एकता विचार धारा का प्रवाह होता है। मौके पर बीडीसी मीरा देवी , पूर्व सदस्य राज्य महादलित आयोग सुरेंद्र रजवार , विनोद सिंह,राहुल राज,रमाशंकर सिंह , शंभू सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला साह व संचालन कमलेश शर्मा ने किया।

वही दूसरे तरफ तरारी प्रखंड क्षेत्र के बसौरी पंचायत के गाजोडीह गांव मे बुधवार रात को गोबर्धन पूजा कमिटी के द्वारा भोजपुरी नाटक माई नाटक का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन बसौरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी सह सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया । उन्होने कहा कि गोवर्धन पूजा तभी संभव है जब स्वच्छता के प्रति पूरा समाज जागरूक होगा । हमे अपनी घर के सफाई के साथ – साथ अपने आस – पास को भी साफ रखना पड़ेगा तभी पूजा सफल होगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से समाजिक एकता विचार धारा का प्रवाह होता है। मौके पर पंकज राय , मुन्ना कुमार , विजेंद्र यादव , मनीष यादव सहित कई लोग शामिल थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment