बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन एवं सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच श्रीनगर में बुधवार की सायं सुरेमनपुर से बलिया जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से 22 वर्षीय अज्ञात लड़की की मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह लड़की पोल सं. 33/41 के पास ट्रैक पार कर रही थी।
इसी बीच मालगाड़ी आ गयी।फलस्वरुप मालगाड़ी से धक्का लगने के बाद सीमांकन हेतु लगा लोहे का कटिंला एंगिल से सिर में गंभीर चोट लगी तथा मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद रेवती रेलवे स्टेशन के एसएम ने रेवती पुलिस को सूचित किया।पुलिस शव को कब्जे लेकर बलिया भेज दिया।समाचार लिखे जाने तक मृतका का शिनाख्त नही हो पाया था।