रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड में एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ा है, इससे यह साफ है कि बिहार में गुंडा राज टू की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार जनादेश का अपमान कर अपनी विश्वसनीयता खो दिये है। वे जब अपराध पर बोलते है तो लोग उनका उपहास उड़ाते है। बालू पर या शराबबंदी पर बोलते है तो लोग अपशब्द तक का उपयोग कर देते है। सासाराम में अशोक स्तंभ के नष्ट किये जाने के सवाल पर कहे कि यह देश के सांस्कृति के साथ खिलवाड़ है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। पंचायती राज चुनाव में आरक्षण पर आये न्यायालय के फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तो पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ों को आरक्षण की व्यवस्था थी। वहीं जब लालू प्रसाद अकेले सरकार में थे तो आरक्षण देने की बात तो करते थे, लेकिन इसके प्रति कभी गंभीर नहीं होते जिसके कारण आरक्षण का लाभ जरूरत मंदों को नहीं मिलता था। अब नीतीश कुमार फिर से उनके साथ है तो वहीं हुआ जो पहले हो रहा था। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह सहित कई लोग थे।