रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के घुसिया खुर्द में नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वॉलीबॉल टूर्नामेंट किया गया। जिसका उद्घाटन ग्राम घुसियां खुर्द पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच करथ व डालमियानगर के बीच खेला गया। प्रथम सेठ डालमियानगर जीतने के बाद लगातार पिछड़ती रही। परंतु अच्छा खेल दिखाते हुए रोमांचक फाइनल मैच अंततः डालमियानगर ने जीत लिया। पुरस्कार एवं ट्रॉफी डालमियानगर टीम को प्रदान किया गया। मैच में हारने वाली करथ टीम को भी ट्रॉफी व पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नवीन चंद्र शाह, शंभू शरण सिंह, कमेटी के सदस्यों में आशीष, भीम, आकाश, कन्हैया शर्मा, अमित सिंह, स्वामी चिराग कुमार, उमेश चौधरी, ललन पासवान एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। रैफरी के रूप में कमेटी की तरफ से प्रकाश रंजन, रोहन पटेल, गौरव कुमार ने अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा की।