रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
बिक्रमगंज। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत अब शहर की तरह गांव में भी कचरा उठाव का कार्य शुरू हो गया है। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर, घुसियां खुर्द और जमोढ़ी पंचायत में यह योजना प्रारंभ कर दिया गया है। इन पंचायतों के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू है। नोनहर पंचायत एक माह पूर्व से हीं कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है। पंचायत के सभी 13 वार्डों से गिला एवं सूखा कचरा उठाव किया जा रहा है। पंचायत में कचरा उठाव के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया गया है।
इस पंचायत के 13 वार्ड में 13 ठेला और एक ई रिक्शा दिया गया है। वही इसका समुचित मोनेटरिंग के लिए स्वच्छता ग्रही एवं सफाई सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किये गए है । इन्ही लोगों के देखरेख में इस योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस योजना का संचालन जिला स्तर पर जिला प्रबंधन जल एवं स्वच्छता समिति, प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई और पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई कर रही है। पंचायत सचिव नोडल पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे है, जबकि वार्ड सदस्य मेंबर है। इसका कार्य मूल रूप से वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन इकाई को सौपा गया है। घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में विकास कार्य का निर्माण किया जा रहा है। जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाना है। इसके लिए नोनहर पंचायत में नोनहर-ढोढ़नटोला पथ में आवनावाद बिहार सरकार की भूमि पर निर्माण कार्य जारी है । पंचायत से निकलने वाले कूड़ा को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में निस्तारण कर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया आभा देवी ने बताया कि निस्तारण केंद्र का कार्य तेजी से चल रहा है। एक पखवारे मे इसका निर्माण हो जाएगा।
कचरे से निर्मित होगा कंपोस्ट खाद
इस संबंध में जानकारी देते हुए मिक्की राज मेहता ने बताया कि जो भी कचरा का उठाव हो रहा है, उसे कचरा प्रबंधन में जमा किया जा रहा है। उसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। गांव को सुंदर बनाने के लिए पंचायत के सभी वार्ड के प्रत्येक घर में 2 डस्टबिन दिया जा चुका है। जिसे लोग इस्तेमाल कर रहे है