Bakwas News

बीएचयू अस्पताल मे बच्चा बदलने का मामला – डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया सेम्पल, जल्द मिलेंगी रिपोर्ट

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच वींग मे प्रसव के लिए आई महिला के बच्चा बदलने के आरोप चिकित्सालय प्रशासन डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हो गया। टेस्ट रिपोर्ट की सैम्पल भेज दी गई है एक दो दिन मे रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

बताते चले की लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी शमशेर नामक युवक के छोटे भाई की पत्नी प्रसव के लिए सरसुन्दर लाल अस्पताल मे भर्ती हुई उसी रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया। परिजनों का कहना था की उन्हें चिकित्स्कों ने बताया की बेटा हुआ है कागज मे भी मेल दिखाया गया लेकिन जब परिजन डिस्चार्ज कराकर घर जाने की तैयारी करने लगे तो उन्हें बेटी दे दी गई।

परिजनों ने इस पर डाक्टरो के सामने आपत्ति जताई और अस्पताल के चिकित्स्कों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाने लगे परिजनों ने कहाँ की जब कागज मेल है और बताया गया की बेटा हुआ है तो बेटी कैसे हो गई गुस्से से नाराज परिजन अस्पताल के बाहर बैठ गए गुरुवार की रात से चली पंचायत के दौरान क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुँच गए। चिकित्सालय प्रशासन से घंटो चले पंचायत के बाद अस्पताल प्रबंधन की और से बताया गया की पैदा बच्ची ही हुई थी लेकिन लिखने गलती हो गई थी उसे सुधार दिया गया है रही बात डीएनए टेस्ट की तो उसे भी करा दिया जाएगा ताकी मामला साफ हो जाए। इसके बाद परिजन शांत हुए अब मामला डीएनए टेस्ट पर रुका हुआ है।

उधर विवाद के बाद मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद कमल पटेल ने बताया की चिकित्स्कों से कागज पर नोट करने मे त्रुटि हो गई थी सभी प्रशासन की बातो से संतुष्ट है रिपोर्ट आने के बाद सारा संदेह जल्द ख़त्म हो जाएगा। सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. के.के गुप्ता ने कहाँ की गलती से रजिस्टर मे फीमेल की जगह मेल लिख दिया गया था। इसे बाद मे सुधार लिया गया है परिजनों की माँग पर डीएनए जांच कराने के लिए एक सैम्पल हैदराबाद और दूसरा स्थानीय स्तर पर भेजा गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment