पीलीभीत। बस्ती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 36 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर बस और डीसीएम ट्रक में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के समय बस में कुल 45 यात्री सवार थे।
हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 39 से लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है।