गाजीपुर। आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में 24 सितम्बर शनिवार को सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में की गयी। इसमें शामिल सभी धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजनों से नवरात्र, दशहरा, दीपावली, डाला छठ आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने पर जोर दिया गया। सभी प्रबुद्धजनों, मौलवियों, पुजारियों, मुतवल्लियों आदि धर्मगुरुओं के साथ शान्ति और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। जिलाधिकारी ने सभी से जनपद में शांति व अमनचौन और गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने पर जोर दिया। कहा कि त्योहार में कोई नयी परंपरा की शुरुआत नहीं होगी, जो पहले से लागू है, यथावत उनका ही पालन किया जाय। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकाली जाये। धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए। जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं करेगा ना ही कोई ऐसी भड़काऊ भाषण देगा, जिससे किसी संप्रदाय, व्यक्तिविशेष की धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचे।
उन्होंने जनपद में त्यौहारों केे मद्देनजर साफ-साफाई, प्रकाश, विद्युत, पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क को मरम्मत कराने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है, इसकी स्वच्छ एवं साफ-सुथरी छवि बरकरार रखने के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। बिना अनुमति कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धारा अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रोहन बी बोत्रे ने कहा कि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। भाईचारा, कौमी एकता, गंगा जमुनी तहजीब के लिए हमारा जनपद जाना जाता है। इसेे बरकरार रखना सभी का कर्तव्य है। आपके सहयोग के बगैर यह संभव नहीं है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कतई नहीं बख्शे जायेंगे। सभी संभ्रांतजनों, धार्मिक गुरुओं के बीच विचार व्यक्त व सहयोग की अपील करने के उपरांत उन्होंने जिला प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आह्रवान किया। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षत, अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।