Bakwas News

मेनू Close
Close

काशी विद्यापीठ B.COM मे प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दौरान जमकर हंगामा, तोड़ -फोड़, काउंसलिंग स्थगित

वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ मे बीकॉम मे प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दौरान छात्र संघ के एक प्रत्याशी को प्रवेशार्थीयों का डाटा लिक किए जाने के मामले मे को लेकर शनिवार के दिन छात्रों व छात्र नेताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। परिसर मे रखे कुर्सीयो मेज आदि को भी तोड़ा गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी और प्रशासन के लोग पहुँच गए। मौके पर पहुचे चिपप्राक्टर ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने छात्रों के विरोध के कारण काउंसलिंग स्थगित करनी पड़ी।

छात्र नेता अंकित कुमार ने बताया की काउंसलिंग मे लगे कुछ लोगो द्वारा प्रवेश के लिए आने वाले छात्र छात्राओं को डाटा मोबाईल पर एक छात्र नेता को उपलब्ध कराया गया! इसके बाद उस छात्र नेता द्वारा प्रवेश लेने आने वाले छात्र छात्राओं को मैसेज किया गया। मैसेज मे बकायदा लिखा गया की मार्कशीट प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग मे पहुंचने को कहाँ गया था ताकी उन छात्रों के पास होने के बाद भावी प्रत्याशी छात्र नेता यह बता सके की छात्रों का एडमिशन उन्ही के द्वारा कराया गया है ताकी चुनाव के वक्त उनका वोट पक्का हो। इस बात की सूचना जब अन्य प्रत्याशियो को हुई तो वो विश्वविद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे।

छात्र नेता ने बताया की काउंसलिंग शाँति से हो रही थी। विश्वविद्यालय व्यवस्था से जुड़े कुछ लोगो द्वारा एक भावी प्रत्याशी को प्रवेशार्थियों का सारा डाटा दिया गया जिसकी वजह से हंगामा किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सबके साथ न्याय संगत का कार्य करना होगा वरना आगे भी इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय परिवार की होंगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment