बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के दो युवक किशन कुमार (21) पुत्र चन्द्रमा राम, अनीश कुमार (20) उमेश राम गुरुवार को अपने करीब एक दर्जन दोस्तों के साथ खरीद गांव के समीप सरयु नदी के छाड़न में स्नान करने गए दो युवक स्नान करते करते गहरे पानी में चले गए। जिनका कोई पता नहीं चला था। स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से बड़ी जाल डालकर ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन उन दोनों का कोई अत पता नहीं चला था।
दूसरे दिन शनिवार को जहा पर डूबे थे युवक उसी के आसपास में दोनों युवकों का शव करीब 30 घण्टा बाद नदी में उतराया मिला।लोगों को जैसे ही पता चला कि दोनों युवकों का शव सरयू नदी के छाड़न में उतराया मिला है तो आसपास के गांव के लोगों का हुजूम नदी की तरफ दौड़ पड़ा। परिजन दहाड़े मारकर कर रोने लगे।परिजनों का रोना देख सभी की आँखे भर गयी थी।सरयु नदी के छाड़न से दोनों युवकों का शव खाट पर लेकर लोग जैसे ही गांव पहुंचे।गांव में कोहराम मच गया।गांव के बूढ़े,बच्चे,और महिला दोनों युवकों को देखने के लिए भीड़ लग गयी। वही परिजनों का रोना बिलखना देख गांव के साथ ही आसपास के लोगों के आँखों में भी आशु आ गया।वही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव ने दोनों युवकों का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।