गड़हनी (भोजपुर)। शान्तिपूर्ण माहौल मे कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सातवे दिन नामांकन की प्रक्रिया पूर्व की गई।इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थको के बीच गाजे बाजे के साथ विभिन्न पदो के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्वेता मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को 33 लोगो ने अपना नामांकन किया।
वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू की गई है जो आज 24 सितम्बर को समाप्त हो जायेगा।उन्होने बताया कि शुक्रवार तक 135 लोगो ने एनआर कटवाया है जिसमे से कुल 102 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि शेष लोग आज पर्चा दाखिल कर लेंगे।
शुक्रवार को सातवें दिन मुख्य पार्षद पद के लिए 2 अभ्यर्थी मीना देवी और राधिका देवी, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 4 विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनय कुमार परमार, लव कुमार प्रसाद और मोहम्मद जफरूदीन और वार्ड पार्षद के लिए 27 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमे वार्ड 1 से दो, वार्ड 2 से चार, वार्ड 3 से एक, वार्ड 5 से तीन, वार्ड 6 से एक, वार्ड 7 से तीन, वार्ड 9 से चार, वार्ड 10 से तीन, वार्ड 11 से पांच, वार्ड 12 से एक नामांकन पर्चा दाखिल करने वालो मे शामिल है।