गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में थाना भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के सफल नेतृत्व में एसआई रामाश्रय यादव मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे।
तभी बाइक चोरों के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली। जहां पुलिस ने 19 सितंबर को 19:35 बजे भुड़कुड़ा डिग्री कालेज के पास से अजय कुमार पुत्र कोमल राम निवासी ग्राम रामबन थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, सोनू कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम हंसराजपुर खरिहानी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ व बाल अपचारी निवासी ग्राम भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामाश्रय यादव, राजेश मौर्य, द्वारिका यादव, रवि कुशवाहा शामिल थे।