Bakwas News

साइबर ठगों ने महिला के उड़ाए एक लाख रुपए

बलिया। फेसबुक के जरिये बोलेरो खरीदने के चक्कर में साइवर ठगो ने अपने जाल में फसाकर रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा निवासी रमेश यादव की पत्नी अमृता से  एक लाख दो हजार रुपए ठग लिया।इस ममाले में कार्यवाही के लिए तीन दिन पूर्व रेवती थाने पहुची तो साइबर सेल का केश बता कर पुलिस ने टरका दिया।मंगलवार के दिन साइबर सेल में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है।

पीड़िता ने बताया कि ग्राम छपिया अहिरौली,पठाकुलि, जिला गोरखपुर निवासी अजय यादव ने उनके पति को आनलाइन बोलेरो दिखाकर उसे बेचने की बात किया।बोलेरो का दाम एक लाख बीस हजार तय होने के बाद मेरे पति ने अजय का बैंक एकाउंट नम्बर मुझे देते हुए बताया कि इस खाते में पैसा ट्रांसफर कर दो।अमृता ने पांच बार में विभिन्न बैंक खाता में एक लाख दो हजार दस रुपये भेज दिया।इस महिला ने 2 सितम्बर को राजू के खाते में तीन हजार,3 सितम्बर को शैतान जाट के खाते में 35 हजार 10 रुपए एवं भास्कर ज्योति के खाते में 35 हजार,जैल सन्धु के खाते में 7 हजार रुपये,प्रहलाद काम्बले के खाते में 22 हजार रुपये भेजा।ठगी के शिकार महिला ने बताया कि अजय अपने आप को आर्मी जवान बताते हुए कहा कहता रहा कि आपकी गाड़ी रवाना हो चुकी है।एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया थाने में आयी थी।लेकिन स्टाफ ने साइबर क्राइम होने की वजह से बलिया जाने की सलाह दे दिया था।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment