गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय गाजीपुर की ओर से शिक्षक दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर में सीएसआर फंड के तहत प्रवेश द्वार पर ग्लो साइन बोर्ड तथा विद्यालय परिसर में वाटर प्यूरीफायर लगाया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
श्री राजोरिया ने कहा कि जनपद का अग्रणी बैंक होने के नाते आज हमने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर तथा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ग्लो साइन बोर्ड लगवाया है। शुद्ध पेयजल स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है, इसलिए हमने विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर लगवाया, जिससे सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया व राजभाषा अधिकारी अनुराग सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय स्तर पर वेतन तथा खाता संचालन को लेकर टाईअप है। उद्घाटन समारोह के उपरांत क्षेत्रीय प्रमुख श्री राजोरिया ने केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नीरज राय ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ राधाकृष्णन न सिर्फ एक कुशल राजनेता व प्रशासक थे, बल्कि वह एक महान शिक्षाविद व दार्शनिक भी थे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज हम सभी शिक्षकों को डॉ राधाकृष्ण के बताए मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देते हुए गर्व महसूस हो रहा है। इससे पूर्व प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में डा राधाकृष्णन के चित्र पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
यूबीआई के राजभाषा अधिकारी अनुराग सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज शिक्षक दिवस के दिन केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर के शिक्षकों को सम्मानित कर हम स्वयं भी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय विद्यालय गाजीपुर कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने आज विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों को छात्र शिक्षक के रूप में संचालित किया। विद्यालय की 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्र शिक्षक की भूमिका में आज के दिन बच्चों ने शिक्षक की भूमिका का बखूबी निर्वाह किया। आज शिक्षक की भूमिका में शिक्षक की चुनौतियों को स्वयं अनुभव किया। छात्र शिक्षकों के शिक्षण कार्य का मूल्यांकन किया गया। श्रेष्ठ शिक्षक की भूमिका निभाने वाले छात्र व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मृत्युंजय राय ने सभी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में आलोक कुमार राय, शिव प्रकाश, अवशेष प्रकाश, अनामिका, मनीष आर्या, नूरजहां, केशव सिंह, बालचंद्र राम, विवेक कुमार, आलोक पटेल, विजय प्रताप, पंकज कुशवाहा, दिलीप शर्मा, पूनम कुशवाहा, शिवांगी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।