आरा रेल पुलिस द्वारा महुआ की खेप के साथ तीन महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पश्चिमी यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया गया। मौके से करीब 14 क्विंटल महुआ जब्त किया गया है। गिरफ्तार महिला धंधेबाज में साधु बिंद की पत्नी गुरली देवी, सुरेंद्र बिंद की पत्नी मंगरा देवी और रामरतन बिंद की पत्नी मींता देवी है। तीनों नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला की रहने वाली है।
जीआरपी इंचार्ज पंकज कुमार दास के अनुसार चेकिंग के दौरान यात्री शेड के पास तीनों महिलाओं को 29 बोरों की तलाशी लेने पर 1393 किलो 500 ग्राम महुआ बरामद किया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में तीनों के खिलाफ जीआरपी इंचार्ज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि तीनों महिलाएं शराब बनाने के लिए ट्रेन के जरिए यूपी से महुआ लेकर आरा आ रही थी।
बता दें कि आरा रेलवे स्टेशन के समीप पिछले साल भी भारी मात्रा में महुआ के साथ नगर थाना इलाके के महिला और पुरुष धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी यूपी से ट्रेन के जरिए महुआ की खेप मंगाये जाने की बात सामने आयी थी।
इधर, जीआरपी की ओर से चलाये गये समकालीन अभियान के तहत आरा रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी फुट ओवरब्रिज के नीचे 24 पीस बियर के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वह अगिआंव बाजार थाने के खिरीकोन गांव निवासी हिमांशु दुबे उर्फ अंकित दुबे है।