बोधगया के मस्तीपुर में स्थित खुवा बूंचुम ताई टेंपल स्तूप के नजदीक लगे चार क्विंटल के पित्तल के घंटा को शुक्रवार की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब बौद्ध मठ रहने वाले भिक्षु कमरे से बाहर परिसर में ही टहलने निकले तो देखा कि घंटा गायब है। दोनों पिलर को क्षतिग्रस्त कर घंटा को उसमें से निकाला गया है। साथ ही चोरों ने बौद्ध मठ के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया। ताकि उसकी करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सके। हालांकि बौद्ध मठ प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना की जानकारी बोधगया थाना की पुलिस को दी गयी। बौद्ध मठ के सचिव विनय भंते ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि चोर चहारदीवारी के तरफ से कूदकर अंदर घुसा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की संख्या भी पांच-छह से अधिक की रही होगी। तभी वो लोग मंदिर के अंदर से चार क्विंटल का वजनदार घंटा को चारदीवारी से के ऊपर से ही निकालकर किसी गाड़ी से ले गया होगा। चोरी गया घंटा का अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस ने बौद्ध मठ पहुंचकर घटना की छानबीन की। बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।