Bakwas News

भोजपुर : नाली के पानी से तालाब के रूप में तब्दील हुआ करथ के दुर्गपुर गाँव का गली, ग्रामीण परेशान

तरारी प्रखंड के करथ पंचायत अंतर्गत दुर्गपुर गांव में एक ऐसा गली है जिसमे कई महीने से नाली का पानी गली में लगा हुआ है नाली का पानी का निकास नहीं होने के कारण करीब एक दर्जन घरों के परिवारों को काफी समस्या हो रही है

दुर्गपुर निवासी कमलेश सिंह ने बताया कि बीच गांव से गली निकला है विगत कुछ वर्षों से इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है जिससे करीब 150 से 200 फीट की दूरी तक गली में नाली का पानी का जमाव बना हुआ है गंदा पानी का जलजमाव से दुर्गन्ध देता रहता है स्कूल जाने वालों बच्चों को भी समस्या होता है जल जमाव वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है

कमलेश सिंह की ओर से जनता दरबार मे सीओ के पास शिकायत दर्ज 4 माह पहले ही किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं निकला हैग्रामीणों ने कहा कि वर्षा होने पर ज्यादा पानी लग जाता है लोगों को बीमारी फैलने का भय बना रहता है इस नाली के पानी को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई निदान नहीं निकला गया

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment