Bakwas News

बोधगया में सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण के लिए निकाली गयी रैली

बोधगया के दोमुहान सहित आसपास के क्षेत्रों में सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण की मांग को लेकर नागरिक विकास मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली गयी और आंदोलन चलाया गया। दोमुहान मोड़ से निकलकर धंधवा मोड़ तक गयी और वहां पुनः वापस लौटकर दोमुहान मोड़ पर समाप्त हुआ।

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नागरिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व बिहार गवर्नमेंट प्रेस से सेवानिवृत पूर्व महामंत्री लखन दास ने कहा कि विगत एक वर्षों से स्थानीय दुकानदारों, फुटपाथी व्यवसायी, हॉकर, राहगीरों, पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के तमाम पदाधिकारियों से मिलकर गुहार लगाया गया है। लेकिन नगर परिषद बोधगया के लापरवाही व अन्य प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक यह महत्वपूर्ण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जबकि अब गया जिले से तीन कैबिनेट मंत्री भी हैं।

हालांकि आंदोलन शुरू करने के पहले हस्ताक्षर अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को बोधगया प्रखंड कार्यालय, बोधगया नगर परिषद कार्यालय एवं गया जिला पदाधिकारी के कार्यालय में दिया गया था। इतना के बाद भी जब अपेक्षित परिणाम नहीं मिला तब बाध्य होकर हमलोग यहां सुलभ शौचालय व प्याऊ के निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर पंकज कुमार, कुणाल किशोर, प्रियांशु पासवान, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment