Bakwas News

मुख्तार का शूटर अनुज कनौजिया के बड़े भाई का मकान प्रशासन ने कराया ध्वस्त

गाजीपुर। मऊ-बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के शूटर और इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई की संपत्ति पर मऊ पुलिस- प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अद्धर्निर्मित मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।

मऊ जिले में माफिया मुख्तार के शूटर अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई विनोद द्वारा अवैध रूप से बनाए गए अद्धर्निर्मित मकान पर बुलडोजर चलने से अपराधियों में दहशत फैल गई है। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी (आईएस-191) का शार्प शूटर और 50 हजार का इनामी बदमाश अनुज कन्नौजिया के बड़े भाई चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी विनोद कन्नौजिया ने तालाब की जमीन में अवैध रूप से मकान बनाया था।

संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद तथा उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरकारी तालाब की जमीन गाटा संख्या-223 0.1540 हेक्टेयर में से 0.0100 हेक्टेयर में अवैध रूप से बनाये गए मकान को ध्वस्त कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

यह कार्रवाई काफी दिनों से तहसील में चल रहे मुकदमे को खारिज करते हुए बेदखली के आदेश पर किया गया। मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। कुल 19 मुकदमे मऊ और गाजीपुर जिले में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना में भी दर्ज हैं। अनुज कन्नौजिया की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही है। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम  काफी हैका इनाम भी रखा गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment