Bakwas News

करंट से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा

बलिया। रसड़ा कस्बा के बनियाबांध मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर में डीजे मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।

घटना के बाद गांव-घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बनियाबांध निवासी 28 वर्षीय सिंटू राजभर शुक्रवार को अपने घर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर डोल रखने के लिए सजावट कर रहा था। इस दौरान बज रहे डीजे की मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन गांव-घर में मातम पसर गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment