11 अगस्त 2022 को महावीरी झण्डा का जुलूस नगर क्षेत्र बलिया, कस्बा रसङ़ा, खेजुरी, बांसडीह, सहतवार, सुखपुरा, चितबड़ागांव एवं बैरिया में निकाला जायेगा। इस जुलूस में काफी भीड़ होती है। ऐसे में शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कस्बों की शराब दुकानें 11.08.2022 को बन्द रहेगी।
जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सौम्या अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 तथा उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 2001 के अनुज्ञापनों की शर्तों के अधीन आदेश देती हूं कि जनपद बलिया के नगर पालिका परिषद बलिया क्षेत्र में स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, एफएल-5ए/5बी/एफएल-7/बार/ भांग एवं ताडी की समस्त दुकानों तथा नगर पालिका परिषद बलिया से समीपस्थ तकनीकी रूप से देहात क्षेत्र होने पर भी ग्राम बेदुआ, हैबतपुर बहादुरपुर एवं बहेरी की देशी/विदेशी/बीयर/भांग/ ताड़ी की दुकानों तथा नगर क्षेत्र रसडा (अखनपुरा), नगर क्षेत्र बांसडीह, नगर क्षेत्र सहतवार, सुखपुरा, नगर क्षेत्र चितबड़ागांव, खेजुरी एवं नगर क्षेत्र वैरिया में स्थित समस्त देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर/ एफएल-09/बी/ एफएल–7/ धार/ भांग/ताड़ी की दुकानें 11.082022 को पूर्णतया बन्द रहेगी। इसके लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।