Bakwas News

बलिया : बैरिया विकासखण्ड की अधिसिजुवा पंचायत के कुओं के सुन्दरीकरण कराने में जुटी प्रधान

अगाध जल के स्रोत कुओं का अस्तित्व मिटने के कागार पर है। लोग कुओं को महत्वहीन समझकर अंधाधुध पाट रहे है। ऐसा लग रहा की कुओं पर सामत आ गयी है। वहीं बैरिया विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अधिसिजुवा की प्रधान प्रियंका प्रकाश कुंए के महत्व को समझ मनरेगा से सफाई करवाने में लगी है।

यही नहीं, प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद कुंए के स्वच्छ जल के सम्बंध में लोगों को जागरूक कर रहे है। प्रधान का कहना है कि गांव में पानी टंकी से सप्लाई नही है, तो क्या हुआ कुएं के शुद्धजल में आर्सेनिक भी नही होता है। ऐसे में वर्षो से कूड़ा-करकट से पटे कुएं को मनरेगा से सफाई कराने में लगे हुए है। प्रधान का कहना है कि सफाई के बाद कुंए का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।जिससे लोग पीने का पानी से लेकर पूजा-पाठ तक करने के लिए उपयोग करेंगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment