Bakwas News

गोडारी में हुई पहली लाइब्रेरी का उद्धघाटन

नगर पंचायत के काराकाट (गोडारी) में सुदीप स्टूडेंट्स लाइब्रेरी की स्थापना की गई। जिसका उद्धघाटन नगर पंचायत के उपमुख्यपार्षद रविशरंजन ने किया गया। लाइब्रेरी के निदेशक सुशील गुप्ता तथा व्यवस्थापक मनीष कुमार के देखरेख मेंं पहली लाइब्रेरी खुलने से छात्र – छात्राओं में अलग खुशी व उत्साह का माहौल देखने को मिला।   नगर पंचायत काराकाट के उप मुख्यपार्षद रविश रंजन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आत्मसम्मान और समानता का दर्जा मिलता है। युवा वर्ग को अपनी भाषा पर संयम रखकर उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। वह मंगलवार को गोडारी स्थित सुदीप लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।   उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को नष्ट न करे, बल्कि शिक्षा ग्रहण में उसका उपयोग करें। वही उस दौरान संजय साइंस के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि गोडारी जैसे जगह पर बड़े और खूबसूरत पैमाने पर एक लाइब्रेरी का शुरुआत हो रहा है।   यह सभी बच्चों के अध्ययन में सहयोग करेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी सहायक साबित हो सकता है। पप्पू तिवारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं में कहीं ना कहीं क्षमता होती है जो अंदर दबा हुआ होता है। उस क्षमता को व उस प्रतिभा को पहचान करने का माध्यम सिर्फ पुस्तकालय ही होता है।   मौके पर बादल मौर्या, मुन्ना कुमार, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, शिवजी दर्शन, पवन राज, अजीत सिंघानिया, पिंटू गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

नोनहर पुष्प वाटिका हुआ रंगीन फव्वारे से रौशन, विदेश से गांव घुमने आए युवक ने लगवाया फव्वारा

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में मां काली मंदिर के प्रांगण में स्थित पुष्प वाटिका में विदेश से अपने गांव घुमने आए एक युवक ने रंगीन फव्वारा लगवाया है।   जिसका उद्घाटन बिक्रमगंज के वरीय पत्रकार पार्थसारथी पांडेय ने फव्वारे का स्विच दबा कर किया। फव्वारे के चालू होते ही मां काली, मां दुर्गा की जयकारे से वातावरण गूंज उठा। फव्वारे को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।   गौरतलब हो कि नोनहर निवासी पत्रकार सीएम चौधरी का चंदन कुमार जो सिंगापुर में आईटी सेक्टर के एचसीएल कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। दशहरा के अवसर पर अपने गांव घुमने आया था। उसने गांव के काली मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति के लोगों द्वारा बनाए गए आकर्षक पार्क का भ्रमण किया।   चंदन कुमार ने बताया कि पार्क भ्रमण के समय उसे महसूस हुआ कि इसमें एक रंगीन फव्वारा होता तो इस पार्क की सुंदरता में चार चांद लग जाता, और उसने पूजा समिति के रंजन प्रताप सिंह से इस संबंध में बातचीत की और स्वयं के खर्च से पार्क में फव्वारे लगवाया है। उसके इस कार्य का ग्रामीण प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। कहते है कि गांव के ऐसे युवक जो नौकरी में अच्छे पद पर हैं, उन्हें चंदन कुमार से प्रेरणा लेना चाहिए और गांव के विकास में उन्हें भी इस तरह का कार्य करना चाहिए। ताकि गांव और पंचायत को जो आदर्श पंचायत का दर्जा मिला है वह बरकरार रह सके। शहर के लोग भी भ्रमण करने के लिए नोनहर गांव में आयें।   मौके पर पत्रकार सह आर एस एस के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी, पत्रकार संतोष चंद्रकांत, चंद्रमोहन चौधरी, वार्ड पार्षद राजू चौधरी, पुजारी अनिवेश तिवारी, मुकुल ठाकुर, बिंदेश्वरी पंडित, शंकर चौधरी, गोल्लू कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण और पूजा समिति के लोग उपस्थित थे।

12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण हुआ संपन्न, सभी प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाणपत्र

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रोहतास द्वारा सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर अमृत सरोवर में आयोजित तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया।   प्रशिक्षण समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओं के बीच सीओ बिक्रमगंज आलोक चंद्र रंजन के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।   तृतीय सत्र का प्रशिक्षण के समापन होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सीओ आलोक चंद्र रंजन ने कहा कि लगातार बच्चों के डूबने की मिल रही शिकायतों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने गांव के बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। जिसके तहत पंचायतों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।   मास्टर ट्रेनर ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 12 दिवसीय प्रशिक्षण में तैराकी के अलावा डूबे हुए व्यक्ति के पेट से पानी निकालने, ड्राई रेस्क्यू और रेस्क्यू का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षुओं के बीच अलग अलग बैच में प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम बैच में नंदन कुमार प्रथम, लवकुश कुमार द्वितीय, मनु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये, जबकि दूसरे बैच में रूदल कुमार प्रथम, गोलू कुमार द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहा। प्रशिक्षण संपन्न होने पर सभी प्रशिक्षुओं को तैराकी का प्रमाण पत्र और विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।   मौके पर मुखिया आभा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, वार्ड सदस्य शांति देवी, संगीता देवी, ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

किड्जी प्री-स्कूल में किया गया रामनवमी समारोह का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के किड्जी प्री- स्कूल में शुक्रवार को रामनवमी समारोह का आयोजन किया गया‌। जिसमे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।   उत्सव की भावना से नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान राम, लक्ष्मण, गणेश, देवी पार्वती, लक्ष्मी , दुर्गा असुर राज रावण आदी के रूप में तैयार हुए। उनका ये रूप काफी मनोरम और आकर्षक दिख रहा था। वे उत्सव को भी शानदार बना दिया। दशहरा भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।   शिक्षकों ने इस दिन की विशेषता बताते हुए कहा कि इसी दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक दस सिर वाले राक्षस रावण का संहार किया था, तो देवताओं को हराकर स्वर्ग पर अधिकार करने वाले महिषासुर का 10 दिन तक चले भयंकर युद्ध के बाद मां दुर्गा ने वध किया। इस मौके पर रामचरितमानस का पाठ किया गया और भगवान राम की स्तुति में अन्य भजन, कीर्तन और भक्ति गीत भी गाए गए।   शिक्षकों ने दिन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों को उन सद्गुणों के बारे में जागरूक किया। जिन्हें अपने दैनिक जीवन में अपनाने और पालन करने की आवश्यकता है।   इसके अलावा, छात्रों ने अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया और भगवान राम का चरित्र प्रस्तुत किया।

भारतीय डाक विभाग के बिक्रमगंज शाखा ने लेखन प्रतियोगिता किया आयोजित

भारतीय डाक विभाग के बिक्रमगंज डाक अनुमंडल के तत्वाधान में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, सेमरा, बिक्रमगंज में किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।   इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए किया गया । इस प्रतियोगिता में शामिल श्रेष्ठ पत्र लेखन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।   इस अवसर पर श्री विकास कुमार दूबे, डाक निरीक्षक, बिक्रमगंज अनुमंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अपने अंदर छिपी हुई लेखन क्षमता को बढ़ाएंगे जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा ।   इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रेमचंद्र त्रिपाठी जी एवम श्री प्रमोद कुमार चौबे जी शिक्षक का काफ़ी सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवम डाक कर्मी उपस्थित रहे ।

संत एस एन ग्लोबल में डांडिया गरबा का किया गया आयोजन

शहर के डुमराँव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन संत शिवनाथ परिवार द्वारा किया गया।   विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द की माताजी दमयंती सिंह, चेयरपर्सन विभा सिंह और विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्जजवलित कर किया।   इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विदेह संत शिवनाथजी महाराज और जगतजननी माता दुर्गा की पूजा – अर्चना किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने सस्वर संगीतमय मन्त्र-गान किया। वहीं पूर्वप्राथमिक के ही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बंगाली दुर्गा आराधना नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने नेपाली भजन-नृत्य प्रस्तुत किया। इन छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति की भुरी-भुरी प्रसंशा उपस्थित अभिभावकों ने की।   वहीं कार्यक्रम के मध्य प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं ने गुजराती लोक नृत्य गरबा और डांडिया की शानदार प्रस्तुति की। जिसे देखकर दर्शक – श्रोतागण झूम उठे। सीनियर छात्र – छात्राओं ने दुर्गा-स्तुति और अयगिरी नन्दनी के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी और महिषासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा पाँच की श्रेया और सात की अलीना ने बांग्ला दुर्गागीत ढाक बाजा का शोर बाजा वाद्ययंत्र के साथ प्रस्तुत किया।   बताते चले कि शिक्षक-समूह ने भी माता शेरावली गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो अभिभावक और आगन्तुक उपस्थित रहें।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के निधन पर इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में पूर्व एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।   डॉ अजय कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामधनी बाबू एक कुशल, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ एवं इमानदार व्यक्तित्व के धनी थे। इस महाविद्यालय में शासी निकाय के तीन वर्षो तक वे अध्यक्ष भी थे, उनके नेतृत्व में महाविद्यालय का काफी विकास हुआ। वे एक कुशल प्रशासक भी थे।   महाविद्यालय के अध्यक्ष रहते हुए महाविद्यालय के हर छोटी-बड़ी समस्याओं को बड़े ही सहजता एवं सहृदयता से सुलझाते थे।   रामधनी बाबू का निधन बिहार प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षत्ति है। दिवंगत आत्मा के शान्ति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीगण एवं छात्राओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।   शोक सभा में डॉ बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य, डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह उपप्राचार्य, शशि रंजन कुमार प्राचार्य इन्टर खंड, प्रो इंदल सिंह, प्रो दिवाकर पांडेय, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अरविन्द पाण्डेय, डॉ हरेंद्र सिंह, प्रो जगदीश शर्मा, डॉ नीरजा सिंह, प्रो उमेश सिंह, प्रो अनिल सिंह, रामाकांत सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अजय सिन्हा सतेन्द्र सिंह, असगर आलम, राजेन्द्र प्रसाद, एवं छात्राएं अनुप्रिया, शोभा, अंकिता एवं अन्य उपस्थित थे।   शोक सभा के पश्चात महाविद्यालय में पठन पाठन एवं कार्यलय बन्द कर दिया गया जबकि स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा यथावत जलता रहा।

एएनएम प्रशिक्षण परीक्षा में बिक्रमगंज के छात्राओं ने लहराया परचम

बिहार नर्सिंग काउंसिल पटना द्वारा एएनएम प्रशिक्षण 2021-23 बैच के परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमे एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बिक्रमगंज में प्रशिक्षण छात्राओं ने परचम लहराया है। 93.375 प्रतिशत अंक प्राप्त शालू कुमारी प्रथम 91.875 % अंक प्राप्त कर प्रवीण द्वितीय स्थान प्रवीण तथा 91.78 % अंक प्राप्त कर खुशबू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की है।   ए एन एम स्कूल बिक्रमगंज के प्रभारी प्रचार प्रीति गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम अच्छा होने का श्रेय प्रशिक्षक शिप कुमारी, पवन कुमार पाटीदार अनामिका सिंह, प्रवण कुमार और छात्राओं के संकल्प के साथ कठिन परिश्रम को जाता है। परीक्षा के अच्छे परिणाम से छात्राओं उनके परिजन तथा प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में अपार हर्ष है। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है साथ हीं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।   गौरतलब हो कि बिहार सरकार के मान्यता प्राप्त रोहतास जिले में एक मात्र एएनएम स्कूल बिक्रमगंज में स्थित है।

दिनारा में एक तालाब में मिला युवती का शव

बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है। शव की पहचान भानस थाना के अंतर्गत गोपालपुर निवासी नंदलाल शाह की पुत्री 18 वर्षीय मनीषा कुमारी के रूप में की गई है।   दिनारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के पिता नंदलाल शाह ने बताया कि लड़की मोबाइल के लिए नाराज थी।     उसी क्रम में मनीषा घर से कब निकल कर दिनारा पहुंच गई मालूम नहीं हुआ। काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो सुबह में पुलिस द्वारा जानकारी मिली की लड़की का शव तालाब में तैर रहा है तथा लड़की के पास से अपने गांव नाम तथा पिताजी का पता लिखा हुआ कागजात मिला है।   लड़की की मृत्यु कैसे हुई जांच पड़ताल में दिनारा पुलिस जुटी हुई है।

युवा कांग्रेस के रोहतास जिला प्रवक्ता बने ऋतु रंजन

रोहतास जिला युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के कल्याणी गांव के ऋतु रंजन उर्फ टिंकु को बनाया गया। जिला प्रवक्ता बनने के बाद ऋतु रंजन ने कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेवारी दिया है उसको ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करूंगा। कांग्रेस का रोहतास जिला में एक मजबूत संगठन होगा। वर्तमान समय में खासकर युवाओं में कांग्रेस के प्रति काफी झुकाव है। न केवल रोहतास में बल्कि पूरे देश के लोगों की उम्मीद अब कांग्रेस हीं बन गई है। ऋतु रंजन को जिला प्रवक्ता बनने पर जिला के कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्त किया और बधाई दिया। बधाई देने वालों में सुदर्शन राय, मनीष चौबे, अमरेंद्र कुमार पांडेय, शैलेश मिश्र, मंटू सिंह, बैद्यनाथ चौबे, कमलनारायण मिश्र, मो. शहाबुद्दीन सहित दर्जनों लोग शामिल है।