Bakwas News

झंडा दिवस पर एसपी ने दी सलामी

गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में बुधवार को “झंडा दिवस” मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सर्वप्रथम पुलिस के झंडे को फहराया और झंडे को सलामी दी। इसके बाद एसपी ने झंडा दिवस के महत्व के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया। पुलिस अधीक्षक ने झंडे के इतिहास के बारे में बताते हुए इसके सम्मान और सुरक्षा के प्रति सभी को प्रेरित किया।

सदा फलदाई होती है ईश्वर की आराधना : स्वामी भवानीनंदन यति

गाजीपुर। पूर्वांचल में तीर्थस्थल का रूप ले चुके तकरीबन साढ़े सात सौ वर्ष से भी प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज अपनी रामहित यात्रा के दौरान हुरमुजपुर गांव में शिष्य श्रद्धालुओं को धर्मोपदेश दिए। उन्होंने ईश्वर की आराधना वंदना को फलदायी बताते हुए जन मानस से धर्म-कर्म से जुड़कर अपना जीवन सफल बनाने का आह्वान किया।   सिद्धपीठ की हरिहरात्मक पूजन के उपरांत प्रवचन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने कहा कि भगवान की कृपा और मन की शांति हेतु पूजन-अर्चन और सत्संग जरूरी है। ईश्वर भी मानव जीवन पाने के लिए लालायित रहते हैं। ऐसे में बड़े भाग्य से प्राप्त इस मानव जीवन की सार्थकता को सिद्ध करते हुए इसे भगवत भजन और सत्कर्म करने में लगाएं, निश्चित रूप से कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने सत्कर्मों के जरिये ही इस दुनिया में नहीं रहने के बाद भी याद किया जाता है। अपने जीवन काल में कुछ ऐसा कर जाएं, जिससे लोग आपको सदैव याद करें। उन्होंने सांसारिक जीवन में धर्म-कर्म और परमात्मा की आराधना-वंदना करने की प्रेरणा देते देते हुए कहा कि इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस दौरान हुरमुजपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती मंशा देवी, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गोड़, विपिन कुमार पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के हेडमास्टर एवं ग्रामवासी संतोष कुमार सिंह, शिक्षक उदयभान सिंह, सूर्यभान सिंह, नागेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुदर्शन पाण्डेय, शिवम सिंह, अतुल सिंह, अटल सिंह, विकास, रामअवध सिंह, शैलेश सिंह बागी, अभयनाथ सिंह, अरविंद गुप्ता, बैकुंठ सिंह, लौटू प्रजापति, गुलाब प्रसाद सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर मंगलवार की शाम गुरैनी गांव पहुंचे, जहां बुधवार की सुबह हरिहरात्मक पूजन के उपरांत भक्तों को धर्मोपदेश देंगे।

बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य की 3 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क

गाजीपुर। बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी गैंग के सदस्य मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद की कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। मालूम हो कि जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचक ने 17 नवंबर को अपनी आख्या पुलिस अधीक्षक को दी थी।   इसपर एसपी की ओर से की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने 18 नवंबर को कुर्की का आदेश पारित किया था। जहां धारा 14 (1) उप्र गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी ने 19 नवंबर को सम्बन्धी आदेश दे दिया था, जिसके आधार पर, अभियुक्त मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद की अवैध ढंग से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।

दो तस्करों पर हुई गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने नकली शराब बनाने व तस्करी में लिप्त दो शराब तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि दो शराब तस्करों अरविन्द सिंह यादव निवासी ग्राम सरांव बहादुर, थाना नोनहरा व सुनील कुमार निषाद ग्राम नसीरपुर, थाना नरहीं जनपद बलिया का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों एक संगठित गिरोह बनाकर कर अवैध शराब बनाने और तस्करी के जरिए अवैध धन अर्जित करते हैं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बताया कि पशु तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया विरोध सभा 

गाजीपुर। अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लालदारवाजा पावर हाउस पर विरोध सभा किया जिसमे जिला संयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि बिजली कर्मचारियों,अवर अभियंताओं व अभियंताओं की न्याय संगत समस्याओ का समाधान किए जाने हेतु विरोध सभा किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की स्वेछाचारित विभाग के सेवा नियमो व श्रम अधिनियमों एवम मानवाधिकारों के कानून के इतर कार्मिकों से कार्य लिए जाने, अव्यवहारिक लक्ष्यो के आधार पर समीक्षा कर बड़े पैमाने पर मनमाने ढंग से उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में शिखर प्रबंधन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर औद्योगिक शांति को भंग करने के अलोकतांत्रिक प्रयास पर तत्काल रोक लगाई जाए। सह संयोजक अभिषेक राय ने बताया कि सभी बिजली कर्मचारियों एवम अभियंताओं को पूर्व की भांति 9 वर्ष कुल 14 वर्ष एवम कुल 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतमान प्रदान किए जाए। वही सभी बिजली कर्मियों /सेवा निवृत कर्मियों को कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान सहित इलेक्ट्रिसिटी रिफार्म एक्ट 1999 ट्रांसफर स्कीम 2000 एवम 25 जनवरी 2000 को उ0 प्र0 सरकार एवम विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति के मध्य हुवे समझौते के अनुसार बिजली कर्मियों को मिल रही रियाती बिजली की सुविधा ( एलएमवी-10) पूर्ववत जारी रखी जाय। वही जिला संयोजक निर्भय सिंह कहा की 21 नवंबर 2022 को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति समस्त जनपद पर शाम 3 बजे से 5 बजे तक विरोध सभा होगी एवम 22 नवंबर को समस्त जनपद मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जायेगा वही 28 नवंबर सायं 5 बजे को समस्त जनपदों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा,एवम 29 नवंबर को प्रातः 8 बजे से सभी जनपदों पर समस्त विद्युत कर्मचारी व अभियंता अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। विरोध सभा में मुख्य रूप से सहायक अभियंता मिठाईलाल,शेखर सिंह जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित खरवार अवर अभियंता पंकज सिंह, नीरज सोनी,अविनाश सिंह,अमित गुप्ता विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह,जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा,जिला मंत्री विजयशंकर राय,विष्णु राय,बिजेंद्र यादव,सलीम अंसारी,प्रवीण पाण्डेय,बृजेश,सुजीत यादव,राघवेंद,विनय पांडेय,महेश त्रिपाठी,शशिकांत मौर्य,रमेश यादव,मनीष राय,अरविंद श्रीवास्तव,अमित सिंह,पीतांबर कुशवाहा,अश्वनी सिंह,अजय विश्वकर्मा,प्रवीण सिंह,भानु सिंह,अनुराग सिंह,सुरेंद्र सिंह,नौशाद,मुन्ना,विनय तिवारी,बरूण राय,मनोहर यादव, आजाद सहित समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि को पीटकर किया घायल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बेलवा गांव में मुख्य सड़क से ग्राम पंचायत भवन तक खड़ंजा बिछड़ने के लिए मार्ग की पैमाइश करा रहे लेखपाल ग्राम व प्रधान प्रतिनिधि पर गांव के दबंगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार एवं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने बताया कि वह सुबह व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत भवन को जाने वाली सड़क का पैमाइश करा रहे थे इसी दौरान मार्ग पर कब्जा करने वाले दबंग वहां पहुंच गए और कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दबंगों ने लेखपाल को मारने पीटने का प्रयास करने लगे। लेखपाल को बचाने में कमलेश यादव को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में उनका सिर फट गया और हाथ पर गंभीर चोट आई।वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान प्रतिनिधि को उपचार और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

दिलदारनगर-भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच डाउन रेल ट्रैक टूटने से रेलकर्मियों में मची हड़कंप

गाजीपुर। दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के मध्य स्थित दिलदारनगर-भदौरा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 696/2 के पास डाउन रेल ट्रैक फैक्चर हो जाने के कारण रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। कि मैन की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने ट्रैक मरम्मत कार्य शुरू किया इस दौरान कई प्रमुख ट्रेनों को कासन के जरिए धीमी रफ्तार के साथ गुजारा गया। दिल्ली हावड़ा रूट के मेल लाइन पर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पूरब पोल संख्या 696/2 के पास मंगलवार की सुबह करीब 6:20 बजे डाउनलाइन रेल ट्रैक फैक्चर हो गया। इस बीच निरीक्षण कर रहे कि मैन उजागिर राम की नजर टूटे रेल पटरी पर पड़ी तो वह भौचक रह गए। उन्होंने आनन-फानन में घटना की सूचना दिलदारनगर स्टेशन मास्टर सहित पीडब्ल्यू आई व दानापुर रेल कंट्रोल बोर्ड को दी। रेल ट्रैक टूटे होने की सूचना पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। की मैन द्वारा मिले लोकेशन के आधार पर रेल कर्मचारियों ने टूटी रेल पटरी का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। रेल ट्रैक टूटने के बाद उसके मरम्मत के दौरान ट्रेन नंबर 2295 संघमित्रा एक्सप्रेस के आने की सूचना 7:40 पर मिली। इस बीच स्टेशन मास्टर के द्वारा कासन के जरिए रेल परिचालन को संचालित किया गया। संघमित्रा सहित कई प्रमुख ट्रेनों को काशन के जरिए गुजारा गया। पीडब्ल्यूआई दिलदारनगर दिलीप कुमार ने बताया कि दिलदारनगर रेलवे स्टेशन से पूरब पोल संख्या 696/2 के पास रेल ट्रैक हुआ था। जिसका मरम्मत किया गया है।इस बाबत दिलदारनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान ने बताया कि ट्रैक फैक्चर होने के कारण कुछ ट्रेनों को कॉशन के जरिए गुजारा गया है। घटना से ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नही पड़ा।

गला दबा कर मां, बेटी की हत्या से फैली सनसनी, जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव में दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी फैल गई है। यहां मां-बेटी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। घर के अंदर मां-बेटी का शव पाया गया है। घटना की जानकारी होते ही एसपी ओमवीर के साथ आईजी वाराणसी जोन के सत्यनारायण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके मुआयना कर ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली गई। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंच गई थी।   आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि 70 वर्षीय कौशल्या और उनकी 35 वर्षीय बेटी की गला दबा कर हत्या की गई है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपराध वह अपराधियों पर नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता : ओमवीर सिंह

गाजीपुर। जनपद में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में ओमवीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी पहली प्राथमिकता को बताया किसी भी हाल में गुंडे हो माफिया बक्से नहीं जाएंगे।   नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में कानून राज की स्‍थापना मेरी पहली प्राथमिकता है। आमजन की सुनवाई के लिए हर संभव प्रयास रहेगा। ‌हर थानों पर यह व्‍यवस्‍था की जायेगी कि आम नागरिकों की सुनवाई में कोई हीला-हवाली न हो। उसे प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्‍याओं का निस्‍तारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं 1992 बैच का पीपीएस अधिकारी हूं। इसके बाद इसी वर्ष मेरा आईपीएस में प्रमोशन हुआ है। गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक के रुप में मेरी पहली पोस्‍टिंग है। महिलाओं के अपराध के संदर्भ में हर थानों पर यह सुनिश्‍चित कराया जायेगा कि महिलाओं हर संभव न्याय दिलाया जाएगा। गुंडे, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगस्‍टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। इसके अलावा एनडीपीएस अंतर्गत कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनपद के प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों से पुलिसिया कार्रवाई में हर संभव मदद किए जाने की अपेक्षा जताई। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।      

स्व. कालीचरण यादव के जीवन आदर्शों से लें प्रेरणा

गाजीपुर। पूर्व शिक्षामंत्री एवं समता कालेज के संस्थापक स्व. कालीचरण यादव को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय में रविवार को आयोजित सादे समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी शर्मा, प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. रणजीत यादव, अभिषेक यदुवंशी, डॉ. रणवीर यादव, सर्वेश कुमार यादव, डा. विंध्याचल यादव, जितेन्द्रनाथ पाण्डेय, सुदामा विश्वकर्मा, जगदीश, वंशनरायन यादव, संतोष यादव आदि ने पूर्व शिक्षामंत्री की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।   मुख्य अतिथि सर्वोदय इंटर कॉलेज हुरमुजपुर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामधनी शर्मा ने स्व. कालीचरण यादव के सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने के लिए पूर्व शिक्षामंत्री का योगदान अद्वितीय है। उन्होंने न सिर्फ जनपद अपितु पूरे प्रदेश को शिक्षा जगत में एक अलग पहचान देने का काम किया। उन्होंने राजनीतिक लाभ के चलते कभी भी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। कहा कि उनकी पहचान निष्पक्षता, निर्भीकता, कर्मठता तथा समाजसेवी के रूप में रही है, जबकि आज के राजनीतिज्ञों में इन चीजों का अभाव है। समता पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रणजीत सिंह ने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलना और उनके विचारों को आत्मसात करना ही सही मायने में उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। समता कालेज के प्रबंधक एवं उनके सुपुत्र इंजी. सभाजीत यादव ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गरीब परिवार के होने के बावजूद उन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। इसी का नतीजा रहा कि शिक्षक होने के साथ ही डा. राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर राजनीति में भी उतरे और प्रदेश को शिक्षामंत्री के रूप अलग पहचान दिलाने का काम किये।