Bakwas News

14 जनवरी को होगा मकर संक्रांति मेला महोत्सव का आयोजन, भोजपुरी कलाकारों का लगेगा जमावड़ा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुरूर बाजार दुबे कॉन्प्लेक्स के समीप मकर संक्रांति मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिस कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के कई कलाकारों का लगेगा जमावड़ा । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया संघ जिलाध्यक्ष , काराकाट मुखिया सह मेला संयोजक योगेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा ।   इस कार्यक्रम के अवसर पर भोजपुरी जगत के चर्चित गायिका अनुपमा यादव , भोजपुरी गायक मुन्ना बाबा व ब्रजेश सिंह समेत अन्य भोजपुरी कलाकार शिरकत करेंगे । जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार मेला महोत्सव के कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है ।   मौके पर मेला व्यवस्थापक राजेश सिंह , मेला उप व्यवस्थापक रजनीकांत पांडेय, जासीम, धर्मेन्द्र कुमार, मुन्ना सिंह, दीपक साह, गोविन्द कुमार पप्पू यादव मुख़्तार, सोनू लाल, जीतू लाल, दीपन यादव, बबन साह, सतोष महतो, सरोज कुशवाहा, मनोज सिंह, सुरेश सिंह, गुडू बाबा, बलवंत सिँह,गीतकार बूटन बाबा समेत कुरूर गांव के समस्त ग्रामीण जनता मौजूद थे ।

प्रकृतिक खेती पर मसोना में आयोजित किया गया प्रशिक्षण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास के द्वारा शनिवार को मसोना में प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान आर के जलज ने बताया कि बिना उर्वरक एवं रसायनिक दवाओं के इस्तेमाल से प्रकृतिक खेती हो सकती है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती द्वारा किसान अपने मिट्टी को सुक्ष्म जीवाणुओं के माध्यम से शक्तिशाली बना सकते है।   उन्होंने किसानों से अनुरोध किया की इस खेती के लिए अपने पास देसी गाय के दूध, गोमूत्र, गोबर का प्रयोग कर जीवामृत घन जीवामृत इत्यादि बनाएं। अपने मिट्टी में बिना किसी रसायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के अधिकतम उपज प्राप्त इससे कर सकते है। इस अवसर पर कृषि विज्ञान बिक्रमगंज के मृदा वैज्ञानिक डॉक्टर रामाकांत सिंह ने किसानों से घन जीवामृत, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र, अग्नियास्त्र इत्यादि बनाने एवं उपयोग की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि फसल लगाने से लेकर फसल के फलन की अवस्था तक इनसे पोषक तत्वों की आपूर्ति के साथ-साथ कीड़े और रोग के नियंत्रण हेतु इन दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है।   प्रकृति में हो रहे रसायनिक दुष्परिणामों से बचा जा सकता है। डॉ सिंह ने घन जीवामृत बनाने हेतु 100 किलो गोबर, 20 लीटर गोमूत्र, 2 किलो गुड़, 2 किलो बेसन इत्यादि के मिश्रण को तैयार कर 7 दिन के अंदर अपने खेतों में प्रयोग करने की बात कही। कीट एवं रोगों के नियंत्रण के लिए अग्नियास्त्र ब्रह्मास्त्र नीमस्त्र इत्यादि दवाओं का निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उसके उपयोग करने की विधि बताई। इस अवसर पर किसान पूनम देवी, मंजू देवी, अर्जुन सिंह के अलावा सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

बकाया के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के बाद बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिजली चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा के नगर पंचायत दिनारा अंतर्गत गुप्त सूचना के अधार छापेमारी की गई। जिसमें दिनारा नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं का बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली जलाने को लेकर राजेश्वर प्रसाद पर 45637, प्रेम कुमार केशरी पर 35813 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बिंदु देवी पर 13698 तथा कृष्णा सिंह पर 15068 रुपये जुर्माना लगाया गया है। इन सभी आरोपियों के विरूद्ध दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।   सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने कहा कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत गत माह में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 56 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा ₹27, 55,173 जुर्माना लगाया गया है।

साइंस ओलंपियाड में बिक्रमगंज के बच्चों ने लहराया परचम, प्रथम चरण में 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर द्वितीय चरण के लिए किया क्वालीफाई, सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी साइंस ओलंपियाड के परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। 6 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता हासिल कर, दूसरे चरण के किया क्वालीफाई। जिसमें एक विद्यार्थी ने जोनल रैंक में दूसरा और नेशनल रैंक में चौथा रैंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे रोहतास जिला का नाम रौशन किया है। इन सभी सफल विद्यार्थियों को शनिवार को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया।   विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के अलग-अलग कक्षाओं से 6 विद्यार्थी आश्विन कुमार, अनन्या सिंह, अनुष्का कुमारी, सत्यम गौरव, प्रांजल कुमार, अश्विन और खुशी ने प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है। इन सभी विद्यार्थियों के दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में शनिवार को सम्मानित किया गया।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियोंको बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। उन्होंने सभी विजेताओं को साधुवाद और आशीर्वाद दिया। विशेष रूप से कक्षा आठवीं के छात्र सत्यम गौरव और नवीं के छात्र प्रांजल के परिणाम को उनके लिए एक सुनहरा अवसर बताया और इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की। विदित हो कि इन दोनों छात्रों का जोनल और इंटरनेशनल रैंक गौरवान्वित करने वाला है। सत्यम गौरव ने जहाँ जोनल स्तर पर में दूसरा रैंक और नेशनल स्तर पर चौथा रैंक प्राप्त किया है, वहीं प्रांजल को जोनल में 16वां तथा इंटरनेशनल रैंक 40वां प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह प्राचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक कमलेश कुमार, आनंद कुमार, राहुल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास एक दुकान में लगी आग, 70 हजार रुपया नगदी सहित 7 लाख रुपये की सामग्री जला

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट स्थानीय शहर के सासाराम रोड में थाना चौक के पास स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार को अचानक आग लगने से 70 हजार रुपये नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति जल गई। इस संबंध में दुकानदार द्वारा पुलिस एवं सीओ बिक्रमगंज को सूचना दी गई है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम रोड में स्थित नुरी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में गुरुवार की रात शौर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। दुकान से निकलते आग की लपट देख मकान मालिक ने हो-हल्ला किया तथा इसकी सूचना दुकानदार वार्ड 27 निवासी रासिद आलम को मोबाइल से सूचना दिया। घटना की जानकारी होने पर लोग दुकान के पास पहुंच कर आग पर काबु पाने का प्रयास किये। सफलता नहीं मिलने पर घटना की सूचना अग्निशमन दल को दिया गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल वहां पहुंच किसी तरह आग पर काबु पाया। इस बीच दुकान की सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई थी। दुकानदार रासिद आलम ने बताया कि दुकान में 70 हजार रुपया नगदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह मैं पांच बजे शाम में दुकान बंद कर वार्ड 27 में स्थित अपने घर चला गया था। करीब 8:45 बजे रात में मकान मालिक ने मोबाइल पर सूचना दी कि आपके दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते हीं मैं दुकान पर पहुंचा तो देखा कि आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।   उन्होंने बताया कि इस संबंध में थानाध्यक्ष और सीओ बिक्रमगंज को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। उधर सीओ ने बताया कि आग लगी की घटना में हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर उसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि दुकानदार को उचित मुआवना मिल सके।

नप द्वारा अलाव के लिए लकड़ी वितरण महज खानापूर्ति, सर्वाधिक जगहों पर स्वयं की व्यवस्था से जल रहा अलाव ‌

 रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिए शहरवासी विभिन्न तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कोई पूरे दिन घर में दुख का रह रहा है तो कोई सामूहिक रूप से आपसी सहयोग पर अलाव का व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहा है। वही नगर परिषद बिक्रमगंज द्वारा शहर के कुछ जगहों पर लकड़ी का वितरण कर खानापूर्ति कर लिया गया है।   शहर के लोग ठंड से परेशान है और इस स्थिति में नगर परिषद द्वारा अलाव का व्यापक प्रबंध नहीं कराना चिंता का विषय है। बताते चलें कि 31 दिसंबर से ही क्षेत्र में सूर्यदेव विलुप्त हो गए हैं। सूर्य का प्रकाश बिक्रमगंज अनुमंडल में विगत 6 दिनों से नहीं पड़ रहा है। जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और ठंड का प्रकोप बढ़ा है। बड़े हुए ठंड से बुजुर्ग एवं बच्चे काफी प्रभावित है।   अनुमंडल क्षेत्र सहित बिक्रमगंज शहर में पूरे दिन कोहरा बरकरार रहा। धूप दिखाई तक नहीं पड़ा और लोग ठंड से कांपते रहे। अलाव के लिए लकड़ी वितरण के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उपलब्धता के अनुसार शहर के विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी वितरण किया गया है। आगे भी इस काम को जारी रखा जाएगा।

डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा में शिक्षक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल सेमरा में डी.ए.वी.बिहार प्रक्षेत्र-एफ के अंतर्गत हिन्दी व संस्कृत विषयों की दो दिवसीय विषय संवर्धन कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला का आरंभ विद्यालय पंरपरा के अनुसार वैदिक विधि से हवन तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल्स बिहार प्रक्षेत्र -एफ के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत-संबोधन करते हुए कार्यशाला संमन्वयक प्राचार्य श्री प्रेमचंद त्रिपाठी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा डी.ए.वी.की पहचान है। बदलते समय और संदर्भ के अनुसार अपने आप को समय-समय पर संवर्धित करना बहुत जरूरी है।इस दो दिवसीय कार्यशाला का यही उद्देश्य है। मुझे उम्मीद है,आप सभी के लिए यह कार्यशाला बहुत व्यावहारिक और उपयोगी साबित होगा।साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से सीखे शिक्षण कौशलों का उपयोग आप अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान करेंगे।   डी.ए.वी.तेंदुनी चौक, बिक्रमगंज की प्राचार्या कुमारी प्रिया नें कार्यशाला में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने शिक्षण कौशल और ज्ञान की पुनरावृति बहुत जरूरी होता है।बच्चों को पढ़ाते हुए उनकी बातों को सुनें और उन्हे अभिव्यक्ति का उचित अवसर दें। इससे बच्चों में सीखने की प्रवृति बढ़ती है। विभिन्न विद्यालयों के पचास से भी अधिक शिक्षक कार्यशाला में हुए शामिल हिन्दी-संस्कृत विषयों के संवर्द्धन के क्रम में कक्षा प्रबंधन,पद-परिचय,छन्द विचार,वाक्य-वाच्य,संन्धि प्रकरण,ई.पाठ योजना व विभिन्न भाषा कौशलों और आधुनिक शिक्षण के विविध नावाचार की व्यावहारिक प्रस्तुति हुई।इस कार्यशाला में डॉ.ब्रजेश कुमार विभूति,डॉ.कुंदन सिंह,जगदीश प्रजापति हिन्दी प्रशिक्षक के रूप में तो डॉ.शशि रंजन पाण्डेय व स्वामीनाथ शुक्ल संस्कृत प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए। इस दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग पचास शिक्षक संवर्धित हुए। प्रत्येक दिन एक-एक घंटे का पांच सत्र आयोजित हुआ।   इस तरह दो दिन में कुल दस सत्र के रूप में दस घंटे का शिक्षक प्रशिक्षण का कार्यशाला संपन्न हुआ।विषय- शंका समाधान,अनुभव की साझेदारी व धन्यवाद ज्ञापन के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक डॉ.ब्रजेश कुमार विभूति द्वारा किया गया। विद्यालय में शिक्षकों के ठहरने, जलपान, भोजनादि की उचित व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया था।आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

भीषण ठंड में अखिलेश ने अपने जन्म दिन पर किया गरीब, असहाय के बीच कंबल का वितरण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भीषण ठंड में गरीब, असहाय लोगों की मदद को लेकर अनाथों के नाथ नाम से प्रख्यात शिक्षाविद द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सहनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन पर स्कूल के प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय नगर के अलावा धावां सहित आसपास के विभिन्न गांवों के लगभग एक हजार गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को कंबल देकर सभी को भोजन भी कराया गया।   श्री सिंह ने बताया कि चार दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से बचने का जहां लोग प्रयास कर रहे हैं, वहीं गरीब, असहयों के पास गर्म वस्त्र नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उन जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर मैने मानव धर्म का पालन किया है।   मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रशासिका अर्चना सिंह, प्राचार्य अभिशेक कुमार, सोनु सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने हाथों से गरीबों को कंबल देकर पुण्य का भागी बने।

जयंती पर याद की गई भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले, तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने किया नमन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट भारत की प्रथम अध्यापिका सह समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को उनकी जयंती पर लोगों ने याद किया। शहर के सासाराम रोड स्थित मुन्नी सिह मार्केट में उनकी जयंती मनाई गई।तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार उर्फ संतोष भंडारी द्वारा किया गया।   मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉक्टर संत प्रसाद ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले का जीवनी संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय है।जब नारी एवं नारीत्व दोनों को समाज के पाखंडीयो द्वारा पीड़ित रखा जाता था, उस क्रम में माता सावित्रीबाई फुले अपने पति ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर उन पाखंडीयों को करारा जवाब देने का काम किया। शोषित, दलित एवं महिलाओं में शिक्षा का ज्योत जगाते हुए समाज के प्रति स्वयं को उन्होंने समर्पित रखा। वहीं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने कहा कि भारत में एक ऐसा दौर था जब नारी शिक्षा को प्रतिबंधित रखा गया था। उस विषमता को तोड़ते हुए सावित्रीबाई फुले ने भारत की प्रथम अध्यापिका होने का गौरव प्राप्त किया। उनके अदम्य साहस से नारी उत्थान के लिए कई विद्यालयों का स्थापना किया और नारियों को पढ़ने का अधिकार प्राप्त हुआ। फुले दंपति ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार एवं समाज सेवा में व्यतीत किया। उन्होंने उनका जीवन संपूर्ण समाज के लिए अनुकरणीय बताया। मौके पर राहुल कुमार, मंटू कुमार, विकास फुले,द्विजराज, मनोज फुले, पप्पू मालाकार, अमरनाथ माली, अरविंद कुमार एवं विनोद मालाकार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर जुटे लोग

नववर्ष 2023 का स्वागत काफी धूमधाम एवं उत्साह के साथ किया गया। कहीं लोग पिकनिक मना कर स्वागत किया तो कहीं क्षेत्र के मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि, संपन्नता, स्वास्थ्य, धन, यश, मान-सम्मान और उन्नति, प्रगति तथा विकास आदि के मन्नतें मांगे। इस साल नववर्ष का संयोग बहुत ही अच्छा है। नववर्ष का आगमन सप्ताह के अंतिम  दिन यानि रविवार  से हुआ है। सभी कार्य में मंगल होगा। शनिवार रात 12 बजने के साथ ही मोबाइल से हेलो हाय, एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, मैंसेंजर एवं ई मेल के माध्यम से नववर्ष की बधाई देने में क्षेत्र के लोग दिन भर व्यस्त रहें। आतिशबाजी एवं हैपी न्यू ईयर की आवाज गूंजने लगी। नया साल 2023 का गर्मजोशी एवं काफी उत्साह के साथ स्वागत किया।