Bakwas News

भलुनी मे 7 दिसंबर को आयोजित होगा विराट शिव गुरु महोत्सव, तैयारी पर बैठक

शिव घाट मंदिर बिक्रमगंज के प्रांगण में रविवार को शिव शिष्यों के जिला आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।   शिव शिष्य परिवार के जिला अध्यक्ष रामू सिंह ने बताया कि इस महोत्सव में बरखा दीदी का आगमन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम अनुमंडल स्तर का होगा।   इसमें आठ प्रखंड दिनारा, सूर्यपुरा, दावथ, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, राजपुर एवं संझौली के भक्त भाग लेंगे। महोत्सव के लिए मुख्यालय से प्राप्त मार्गदर्शन पालन के लिए आग्रह किया गया।   सभी कार्य सेवा भाव से करें अपने जीवन में पारदर्शिता को बनाए रखें। किसी कार्य को बड़ा या छोटा नहीं समझना और तन मेहता के साथ दायित्व निर्माण करने की बात बताई गई।   बैठक में विचार रखने वालों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अंजनी गुप्ता, अनिल, शंकर, भरत, विजय, नागेंद्र, सुनील, अनीता, आशा, विनय एवं तोताराम शामिल थे। इस बैठक में बड़ी संख्या में गुरु भाई बहनों ने संबोधित किया। मौके पर नवीन चंद्र शाह, रवि शंकर शर्मा, उमाशंकर सिंह, मनोज गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा, शांति दीदी, सुनीला, कलावती, चिंता, शांति, रीता, देवंती, मीरा, ललित, किरण एवं सुशीला आदि की गरिमा मयी उपस्थिति थे।

सेस्टोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ी शुभम दुबे ने किया रोहतास जिला का नाम रौशन, खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए :शुभम दुबे, रोहतास जिला बिहार प्रदेश एवं भारत देश का नाम रोशन करना ही हमारा लक्ष्य: शुभम दुबे

सेस्टोबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ी रोहतास जिला तेतरी निवासी शुभम दुबे ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाकर किया न केवल रोहतास जिला बल्कि बिहार प्रदेश का नाम रौशन किया है।   गौरतलब हो कि श्री दुबे सेस्टोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आगे तीन और बाकी 15 देश के खिलाड़ियों का छक्का छुड़ाते हुए जीत दर्ज कर राष्ट्रीय खिलाड़ी में अपनी जगह बना ली है।इस तरह से न केवल रोहतास जिला व बिहार प्रदेश बल्कि देश का नाम रोशन करने का काम किया।   खिलाड़ी विकास दुबे ने बताया कि इमानदारी और लगन के साथ खेलकर वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई है। उन्होंने बिक्रमगंज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ अभ्यास कर किसी तरह के खेल में अपनी जगह बनाई जा सकती है।   बिना मेहनत किए कोई अच्छा फल नहीं मिलता है। उन्होंने नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि हार से न ज्यादा हताश होना चाहिए और न जीत से अति उत्साह। परिश्रम करना है इच्छा होनी चाहिए और यह दोनों अगर रहा निश्चित रूप से नौजवान आगे बढ़कर के भारत के नाम को रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया टीम में अपनी जगह बनाते हुए अब जा रहे हैं श्रीलंका और थाईलैंड से मैच खेलने के लिए इंडिया से बाहर भी विदेश में जाकर के भारत के नाम को रोशन करना यहीं मेरा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करके ही रहूंगा।   सेस्टोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आकिब अहमद और कोच अंकुर सिंघल और अंकित सर ने बताया कि शुभम दुबे के वजह से ही इंडिया टीम फाइनल तक पहुंचा था। शुभम दुबे की सफलता पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी रोहतास जिला अध्यक्ष नवीन चंद शाह, भारतीय जनता पार्टी के जुझारू नेता बलराम मिश्रा, भारतीय जनता पार्टी नेता सह काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह, युवा यदयू प्रदेश महासचिव कुश पाण्डेय सहित सैकड़ो नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिया है ।

मध्य विद्यालय धर्मागत परासी में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र चौधरी ने संभाला पदभार, विद्यालय के शिक्षकों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत

काराकाट प्रखंड के श्री ई० मध्य विद्यालय धर्मागत परासी में नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपना पदभार संभाल लिया है। जहां विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने उनका स्वागत माल्यार्पण कर किया ।   इसके उपरांत मध्य विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका मनोरमा कुमारी के द्वारा बूके देकर सम्मानित किया गया । इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका द्वारा भी फूल माला से स्वागत किया गया।   नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र चौधरी ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी की विद्यालय में शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने काहा की उनका अथक प्रयास रहेगा कि इस विद्यालय का शिक्षा जगत में नाम आगे लेजाकर नामांकित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा सके।   वही नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक ने सभी वर्ग कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त किए ।   मौके पर उपस्थित पूर्व प्रभारी मनोरमा कुमारी, प्रेमा कुमारी, कृष्ण बिहारी प्रसाद, ममता कुमारी १, ममता कुमारी २, धीरज कुमार, परमदेव पाण्डेय, सीमा कुमारी, संजय कुमार तिवारी, शिक्षा सेवक बाबूधन राम एंव सभी छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे ।

बिक्रमगंज में जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद, कहा समस्या के निराकरण स्थानीय प्रशासन से नहीं हो तो निसंकोच मिलें

बिक्रमगंज‌ प्रखंड के मोरौना पंचायत के श्रीदंडी मध्य विद्यालय कस्तर के खेल मैदान में बुधवार को प्रशासन ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शामिल रोहतास के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी भी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित भी किया। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया।   स्थानीय मुखिया नीतू देवी ने जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य आए अधिकारियों का फूलों का माला, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने किया।   इस कार्यक्रम में लोगों को अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 30 काउंटर बनाये गए थे। कस्तर में आयोजित इस कार्यक्रम के जिले के लगभग सभी विभाग से जुड़े अधिकारी और प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।   जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित कई लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आपकी सभी उचित समस्या सुनी जाएगी और उसका निराकरण भी होगा।   जनसंवाद के दौरान कुछ किसानों ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने की बात कहीं तो डीएम ने कहा कि अधिक कीमत लेने वाले दुकान का नाम बताइए कार्रवाई होगी। लेकिन किसान दुकान का नाम नहीं बताए। कुछ ने धान अधिप्राप्ति का मामला उठाया तो जिलाधिकारी ने राज्य सरकार से बात कर निराकरण का आश्वासन दिया।   मध्य विद्यालय के कुछ बच्चों ने खेल मैदान तो कुछ ने शिक्षक की कमी की बात कही तो डीएम ने खेल मैदान की समस्या को स्थानीय मुखिया से निराकरण करने को कहा। शिक्षकों की कमी पर कहा कि शीघ्र ही नियुक्ति बिहार सरकार करेगी। उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से बालिकाओं को निश्चित रुप से विद्यालय भेजने की अपील की। इससे पूर्व उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने जिले में विभिन्न विभागों की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दिया।   जनसंवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी शामिल हुए।

सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का द्वितीय बैच को दिया गया प्रमाणपत्र

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर रोहतास जिला नोनहर में स्थित अमृत सरोवर में चल रहे सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का दूसरे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया।   प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षुओं को नोनहर पंचायत सरकार भवन में एक समारोह आयोजित कर प्रमाणपत्र दिया गया। साथ हीं तैराकी प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया आभा देवी ने किया।   सीओ बिक्रमगंज ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया।   मौके पर उपमुखिया विजय कुमार पटेल, राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, वार्ड सदस्य शांति देवी, ग्राम कचहरी के सचिव अनिल कुमार, अंचल कर्मी गुड्डू कुमार, प्रशिक्षक राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार, ब्रजेश कुमार, सुनील सिंह, मिक्की राज मेहता, डब्लू पासवान, बिहारी पासवान, प्रेमचंद पासवान, सुरेन्द्र पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कालेज परिसर में दिया धरना

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार को एएस कालेज बिक्रमगंज के प्रांगण में धरना दिया। संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे ने बताया कि यह धरना कार्यक्रम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।   इसके बावजूद यदि कर्मचारियों की मांगों को पूरी नहीं की जाती है तो कालेज में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति, वेतन सत्यापन, सातवें वेतन का अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक का वेतन अन्तर, अनुकंपा पर नव नियुक्त कर्मियों का वेतन भुगतान, उच्च न्यायालय पटना के निर्णय के आलोक में पुनः बहाल किए गए कर्मियों का वेतन भुगतान आदि को लेकर कई बार विश्विद्यालय से पत्राचार किया गया। बार-बार आश्वासन दिया जाता है।   सातवें वेतन का बकाया हो-हल्ला करने के बाद सिर्फ उन कर्मियों को दिया गया, जिनका सत्यापन हुआ है। सत्यापन के अभाव में कई कर्मी इस भुगतान से वंचित रह गए। वेतन सत्यापन का काम राज्य के सत्यापन कोषांग का है। प्रस्ताव तीन चार साल पहले ही भेजा गया। कोषांग ने मनमाने तरीके से कुछ का सत्यापन किया कुछ पर अनावश्यक जांच के नाम पर सत्यापन नहीं किया। जांच का जवाब विश्विद्यालय को देना होता है। लेकिन विश्विद्यालय उस मामले को टालने के लिए महाविद्यालय में पत्र वापस कर देती है। जबकि प्रधानाचार्य को उसका जवाब नहीं देना होता है। एक ही पत्र से एक ही पद पर नियुक्त कुछ कर्मियों का सत्यापन कर दिया जाता है, कुछ का छोड़ दिया जाता है। यह कोषांग की मनमानी है। जो वेतन भुगतान प्रत्येक माह के समाप्त होने पर अगले माह में प्रथम सप्ताह में होना चाहिए। वह भी दो माह तीन माह पर किया जाता है, यह सरकार की मनमानी है कि विश्वविद्यालय में भी कर्मियों के काम को लेकर दो तरह का मापदंड अपनाया जाता है। जो कर्मी विश्वविद्यालय में चक्कर लगाते हैं, बाबु लोगों को खुश करते हैं उनका काम हो जाता है।   जो कर्मी घर बैठे अपना काम कराना चाहते हैं, उनका वहां कोई माई बाप नहीं है। प्रक्षेत्र स्तर पर कई बार सारी समस्याओं के समाधान हेतु पत्राचार किया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। इधर एक नया फरमान जारी किया गया है कि जिन कर्मियों का वेतन सत्यापन नहीं हुआ है, उनको 25 प्रतिशत राशि काटकर भुगतान किया जाएगा। यानी जिस कार्य के लिए कर्मी दोषी नहीं हैं, उसकी भी सजा उनको दी जा रही है। अपनी बात रखते रखते थक हारकर कर्मियों ने 14 अक्टूबर तक शांतिपूर्ण तरीके से धरना का कार्यक्रम रखा है। इसके बावजूद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बाध्य होकर अनिश्चितत कालीन तालाबंदी कर हड़ताल पर जाने पर भी निर्णय लिया जाएगा। धरना के दौरान परीक्षाएं बाधित नही हुई। लेकिन कार्यालय बिल्कुल बंद रहा, जिसके कारण कई विद्यार्थियों को बगैर काम हुए बैरंग वापस लौटना पड़ा।   धरना कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे, प्रधान लिपिक सत्येंद्र पांडेय, मदन प्रसाद वैश्य, सरफराज अहमद, कुमार दिनेश, संतोष पांडेय, आरजू खान, मनोज कुमार , विनोद कुमार, हरेंद्र सिंह, धर्मशीला देवी सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन की जमाबंदी का आधार से किया गया लिंक

राज्य सरकार की भूमि और राजस्व विभाग के निर्देश पर भू स्वामियों के जमीन की जमाबंदी आधार से लिंक किये जाने के निर्देश पर अंचल कार्यालय बिक्रमगंज द्वारा पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन की जमाबंदी का आधार से लिंक किया जा रहा है।   इस क्रम में रविवार को नोनहर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। जिसमें जमीन मालिकों को अपना जमाबंदी, लगान रसीद, आधार एवं मोबाइल नंबर शिविर में जमा कराकर राजस्व कर्मचारी द्वारा लिंक किया गया ।   राजस्व कर्मचारी ने बताया कि भविष्य में जमीन संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए जमीन जमाबंदी को आधार से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन रैयतों के मृत्यु हो गई है उनके नाम से भी रसीद काटा जा रहा है।   इसके लिए मृतक के परिजनों को सरपंच द्वारा निर्गत वंशावली के आधार पर आश्रितों को आधार सीडिंग एवं कई अन्य कार्य किए जा रहे है।   इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद जमीन के फर्जीवाड़ा पर लगाम लगेगा। राजस्व शिविर में राजस्व कर्मचारी जितेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, किसान राधेश्याम चौधरी, यमुना यादव, उमेश चौधरी, डब्लू पासवान, बिहारी पासवान सहित कई किसान और कर्मी मौजूद थे।

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने पर किया विमर्श

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शनिवार को एएस कालेज बिक्रमगंज परिसर में एक बैठक की। कर्मचारी महासंघ के आरा प्रक्षेत्र के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में 9 सितंबर 2023 से 14 सितंबर तक धरना दिये जाने के संघ के निर्णय पर आंदोलन को सफल बनाने पर विचार किया गया।   ज्ञातव्य हो कि विगत कई वर्षों से लंबित अपनी मांगों को पूरा नहीं हो पाने के कारण कर्मी परेशान हैं। बार बार लिखित समझौता होने के बाद आज तक कर्मियों को आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई हैं। वेतन सत्यापन, सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति आदि का मामला वर्षों से लंबित हैं। वेतन सत्यापन नहीं होने के कारण कर्मियों का 25 प्रतिशत वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।   जबकि वेतन सत्यापन का काम वेतन सत्यापन कोषांग का है। इसके लिए बहुत पहले ही प्रस्ताव भेजा गया। अभी कुछ माह पहले कुछ कर्मियों को उच्च न्यायालय के आदेश पर योगदान कराया गया है। वे काम भी कर रहे हैं। लेकिन उनका वेतन भुगतान अब तक शुरू नहीं किया गया है।   अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की भी यहीं स्थिति है। बार बार कर्मियों के साथ छल किया जाता है और दोहरा मापदंड अपनाया जाता है। कर्मियों के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। बाध्य होकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अन्य कॉलेज के साथ इस कॉलेज के कर्मी भी धरना का कार्यक्रम करेंगे।   बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, बड़ा बाबु सत्येंद्र पांडेय, मदन प्रसाद वैश्य, संतोष पांडेय, कुमार दिनेश, हरेंद्र सिंह, सतेश्वर राम, धर्मशीला देवी, कृष्ण प्रसाद सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर तीसरे दिन भी पांच परीक्षार्थी हुए निष्कासित, परीक्षा केंद्र पर सख्ती से परीक्षार्थियों में दहशत कायम, केंद्राधीक्षक ने बताया सघन जांच में नही होगी कोई कोताही

स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को नकल के आरोप में 5 परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया।   ज्ञात हो कि परीक्षा के तीसरे दिन वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय,आरा द्वारा संचालित स्नातक पार्ट-2 परीक्षा अंतर्गत बिक्रमगंज स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में ग्रुप-बी के साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में नकल करते हुए पांच परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने निष्कासित कर दिया।   जो संचालित परीक्षा की दूसरी पाली में साइंस व कला संकाय के विभिन्न विषयों के सभी परीक्षार्थियों की संख्या 691थी। जिसमें पांच परीक्षार्थी निष्कासित किए गये। इस संबंध में वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनः वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के सख्त दिशा-निर्देश पर स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के तीसरे दिन भी नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है।   जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कुलपति के दिशा-निर्देश पर नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान तहत परीक्षा के मुख्य गेट से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर चिट पुर्जे, मोबाईल, मुन्ना भाई सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी।   वही परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी रमाशंकर राम भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था और नकल सख्ती के खिलाफ सख्त दिख रहें हैं।

परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

काराकाट प्रखंड के सामुदायिक भवन गोड़ारी में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष काराकाट शाहनवाज अख्तर ने की बैठक ।   काराकाट थाना में नये थानाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद नगर पंचायत काराकाट के मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।   सभी ने बारी बारी से परिचय दिया। इसके बाद अपने क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। लोगों ने शराब बिक्री पर रोक लगाने की बात पुलिस अधिकारी से की। उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया जहां सबसे ज्यादा शराब का धंधा होता है।   पुलिस अधिकारी ने इसमें सहयोग करने की सभी से अपील किया। मुख्य पार्षद काराकाट प्रतिनिधि मुन्ना भारती ने कहा कि थाना में दलालों के जमावड़ा है, सबसे पहले उस पर ध्यान दिया जाये कि दो माह में आपके कार्यकाल में लगे कि पुलिस का कुछ खौफ क्षेत्र में हो जाये। सोनवर्षा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह ने कहा कि शराब धंधेबाज हथियार से लैस होकर शराब का धंधा करते है, हमलोगों को सुरक्षा के लिए कोई साधन नहीं है। उनका सामना करना काफी मुश्किल होता है।   सरपंच कृष्णा सिंह ने कहा कि गांव में छोटी छोटी घरेलू विवाद होता है, उसे थाना से सरपंच के कचहरी में विवाद को समाधान के लिए नहीं भेजा जाता है। पुलिस अधिकारी ने सवाल पर जबाब दिये कि घरेलू विवाद में एक पक्ष का आरोप हो जाता है कि एक तरफा कारवाई किया जाता है इस पर हमलोग भी विवश हो जाते है। लेकिन आश्वासन दिया गया कि छोटे छोटे विवाद पर ध्यान दिया जाएगा ।   परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक शहनवाज अख्तर ने कहा कि दुर्गापूजा का अवसर है आप सभी का सहयोग से ही शांति पूर्वक पूजा संभव है। पुलिस प्रशासन से आप सभी हर वक्त सहयोग ले। बेझिझक थाना के नंबर पर सूचना दीजिए। आपका हमेशा सहयोग किया जाएगा । सभी जनप्रतिनिधियों से शांति समिति की अगली बैठक में उपस्थित होने की अपील किया।   मौके पर एस आई अंजली कुमारी, मिथलेश कुमार पासवान, एएसआई संजय पांडे, घनश्याम कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट पंचायत मुखिया योगेंद्र सिंह, बेनसागर मुखिया अनिल कुमार सिंह, सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह, धनहरा मुखिया प्रतिनिधि विंध्याचल ठाकुर, बुढ़वल मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, गम्हरियां मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, मोथा मुखिया प्रतिनिधि मनोज साह, प्रमुख अभिभावक नरायण पासवान , प्रो यमुना सिंह, विकास कुमार, बीडीसी अकबर अंसारी, जितेंद्र पाल, लक्ष्मण कुमार, दिनेश पासवान, अजय साह, भूषण सिंह, तुलसी यादव, हरेंद्र यादव, अवधेश राम सहित कई थे।