Bakwas News

जुड़ेगी हृदय से हृदय की तार तो बढ़ेगी समरसता-राजेंद्र

जुड़ेगी हृदय से हृदय की तार तो बढ़ेगी समरसता-राजेंद्र
बिक्रमगंज। बिक्रमगंज में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष भंडारी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवि भास्कर एवं अंकित महाजन द्वारा आयोजित समरसता भोज में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक अखिलेश पांडे एवं संचालन संतोष भंडारी ने किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने संबंधित विषयों को रखते हुए सामाजिक विकृतियों पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के कई वर्ष बीतने बाद भी हम संगठित रूप से जीवन यापन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण हिंदू समाज को कई नुकसान उठाना पड़ा है। अपने ही लोग अपने ही लोगों से गलत अवधारणाओं के कारण दूर होते चले गए। इसे दूर करने के लिए हम सभी को एक दूसरे के साथ हृदय से हृदय की तार जोड़ने होंगे। डॉ मनीष रंजन, बलिराम मिश्रा, मदन प्रसाद वैश्य ने भी सभा को संबोधित किया और सामाजिक समरसता पर बल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बीएचपी के जिला मंत्री यश उपाध्याय, अमित मिश्रा, रविकांत पांडे, नागेश्वर कुशवाहा, मुखिया धर्मेंद्र राय, मनोज राम, मुन्ना राय एवं सुदर्शन वैश्य सहित कई लोग उपस्थित थे। आयोजित भोज में लोगों ने दही चुरा, गुड़ एवं तिलकुट का लुफ्त उठाया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment