Bakwas News

बकरीद पर अमन-चैन की मिसाल बनेगा बिक्रमगंज,शांति समिति की बैठक में गूँजी सौहार्द की आवाज़

बिक्रमगंज थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रभात कुमार एवं डीएसपी कुमार संजय ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों, शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि पर्व को पूरी श्रद्धा, आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए मनाया जाएगा। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों ने त्योहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा। बिजली, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षात्मक उपायों और आवागमन की व्यवस्था को लेकर कई सुझाव और मांगें रखी गईं।एसडीएम प्रभात कुमार ने सभी की बातें गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि पर्व के दौरान हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। डीएसपी कुमार संजय ने कहा कि “प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।” बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एकमत से अमन, एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया । मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के ईओ जमाल अख्तर अंसारी, अनुमंडल के बीडीओ, थानाध्यक्ष, सीओ, बिक्रमगंज पुलिस इंस्पेक्टर, जनप्रतिनिधियों में मदन प्रसाद वैश्य, रबनवाज राजू, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, राजा पटेल, राजू गुप्ता, मोहम्मद अयूब खान, जसीम कुरैशी, योगेंद्र सिंह, परवेज सिद्दीकी, स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment